By  
on  

वरुण धवन ने ट्रोलर को दिया जवाब, जिन्होंने उनके 'विशेषाधिकार' पर किया कमेंट, कहा- अपनी धारणा अपने पास रखे' 

कल वरुण धवन अरुणांचल प्रदेश में अपनी आगामी फिल्म 'भेड़िया' की शूटिंग कर मुंबई लौटें. एयरपोर्ट पर वो पत्नी नताशा दलाल के साथ स्पॉट हुए. पपराजी भी वरुण और नताशा की तस्वीरें और वीडियोज अपने कैमरे में कैप्चर करने के लिए खड़ी थी. अभिनेता ने फोटोग्राफर्स को उनसे और उनकी पत्नी से उचित दूरी बनाने के लिए कहा. एक यूजर को लगा कि जब कोरोना के कारण देश की हालत बद से बदतर है, ऐसे में पत्नी नताशा के साथ छुट्टियां मनाने गए थे. 

वरुण के के एक वीडियो पर कमेंट करते हुए यूजर ने लिखा, 'जब आपके देश के लोग मर रहे हों तो अपना विशेषाधिकार दिखाना बंद कर दें.'यूजर के कमेंट ने वरुण का ध्यान खींच लिया और उसे टैग करते हुए अभिनेता ने लिखा, 'वेल, आपकी धारणा गलत है. मैं अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहा था न कि छुट्टी पर था और आपका क्या मतलब है 'उन्हें मौका दिया?' आप उन्हें कैसे मौका नहीं देते? मेरे पास भी ऐसे लोग हैं जिन्होंने कोरोना में अपनी जान गवां दी इसलिए मेहेरबानी कर अपनी धारणा अपने पास रखे.'

अरुणाचल प्रदेश में कृति सेनन ने रैप किया 'भेड़िया' का अपना शेड्यूल, पिक्स शेयर कर को-स्टार वरुण धवन और पूरी टीम को लिए लिखा नोट

इसी बीच सोशल मीडिया पर वरुण धवन आलोचनाओं का शिकार हो गए. 24 अप्रैल को अभिनेता के जन्मदिन के लिए उनके एक फैन ने उनके जन्मदिन का ग्राफ़िक बनाया था लेकिन बाद में वरुण को इसे डिलीट करना पड़ा. 

पोस्टर में अपनी फिल्मों के अलग- अलग अवतार में दिखाई दे रहे थे. इसके साथ मेसेज लिखा गया, 'प्‍लाजमा डोनेट करें, जिंदगियां बचाएं।'. देश की मौजूदा स्थिति में वरुण का बर्थडे पोस्ट लोगों को रास नहीं आया. 

एक यूजर ने लिखा, 'ओह वरुण, मुझे लगा था कि आप समझदार लोगों में से एक हैं।' इसके जवाब में ऐक्‍टर ने लिखा, 'ऐसा उसे खुश करने के लिए किया जिसने यह ग्राफिक बनाया और रिक्‍वेस्‍ट की लेकिन मुझे लगता है कि यह मीडियम उसके लिए अभी इस्‍तेमाल नहीं किया जाना चाहिए था।' 
 

Recommended

PeepingMoon Exclusive