By  
on  

सलमान खान और थलापति विजय को पीछे करते हुए यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सर्च किये जाने वाले अभिनेता बनें अजय देवगन, गूगल ट्रेंड्स पर ली नंबर 1 पोजीशन 

भारतीय फिल्म निर्माता-अभिनेता-सुपरस्टार अजय देवगन एक बार फिर सुर्खियों में हैं क्योंकि वह पिछले 12 महीनों में YouTube पर सबसे ज्यादा सर्च किये जाने वाले भारतीय अभिनेता बन गए हैं.

गूगल ट्रेंड्स के मुताबिक पिछले 12 महीने में हार्ड इन यूट्यूब पर के सेलेब्रिटीज को सर्च किया गया है लेकिन इन सब में अजय देवगन ने बाजी मारी है. इस लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर सलमान खान का नाम है, जबकि तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा सर्च किए जानेवाले सिलेब्रिटी अल्‍लू अर्जुन हैं. चौथे नंबर पर अमिताभ बच्‍चन का नाम है और पांचवें पर थलापति विजय हैं.

दर्शकों ने अपने सिंघम के लिए जो प्यार दिखाया है वह काबि- ए- तारीफ है. अपने तीन दशक के लंबे करियर में अजय ने कुछ अवॉर्ड विनिंग एक्टिंग रोल्स और कुछ कमर्शियल फिल्मों के जरिये अपने लिए एक ब्रांड वैल्यू बनाया है. 

जनवरी 2020 में रिलीज हुयी उनकी फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' ने वर्ल्ड वाइड 300 करोड़ का बिजनेस किया. 'त्रिभंगा' और 'द बिग बुल' जैसी ओटीटी फिल्मों से वो निर्माता भी बनें. महामारी के दौरान अजय ने कई कोरोना पीड़ितों की मदद की. उन्‍होंने वैक्‍सीनेशन कैम्‍प के अलावा आईसीयू यूनिट की भी स्‍थापना की.

Recommended

PeepingMoon Exclusive