By  
on  

Lata Mangeshkar Health: स्वर कोकिला लता मंगेशकर के हेल्थ पर बड़ी खबर, प्रार्थना में बड़ी ताक़त है आप सब दुआ करते रहे 

सुर कोकिला देश की दिग्गज 92 वर्षीय गायिका लता मंगेशकर कोविड-19 से पॉजिटिव हो गई है जिसके बाद से उनका इलाज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में चल रहा है। लता दीदी को लगतार 7 डॉक्टरों की टीम अपनी निगरानी में रखे हुए है। फिलहाल वो आईसीयू में ही हैं और उन्हें अभी भी सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। फैंस उनके जल्दी से ठीक होने के लिए लगातार दुआएं कर रहे है। अब उनके हेल्थ को लेकर नया अपडेट सामने आया है. डॉक्टर ने कहा कि वो अभी भा आईसीयू में हैं। 

मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती लता मंगेशकर पिछले सप्ताह से आईसीयू में हैं। लता मंगेशकर की प्रवक्ता अने अपने स्टेटमेंट में कहा कि, लता दीदी डॉ प्रतीत समदानी और उनके अद्भुत डॉक्टरों की टीम के निरीक्षण और इलाज के तहत आईसीयू में निगरानी में है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने और घर लौटने की प्रार्थना करें। 

लता मंगेशकर के डॉक्टर प्रतीत समदानी ने बताया कि वो अभी भी आईसीयू में हैं। सिर्फ उनके ठीक होने के लिए प्रार्थना करें। इससे पहले डॉक्टर प्रतीत समदानी ने कहा था कि वो नहीं चाहती की उनके स्वास्थ्य के बारे में ज्यादा जानकारी लोगों के साथ शेयर की जाए। बता दें कि कुछ दिन पहले लता मंगेशकर की हालत बिगड़ने की बात कही गई थी। इसपर उनकी प्रवक्ता ने कहा था कि, झूठी ख़बरों को प्रसारित होते देखना परेशान करने वाला है। कृपया ध्यान दें कि लता दीदी स्थिर हैं। डॉक्टरों के इलाज के तहत आईसीयू में है। कृपया उसकी शीघ्र घर वापसी के लिए प्रार्थना करें। साथ ही ये भी कहा था कि डॉक्टर यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि घर वापस जाने से पहले वह पूरी तरह से ठीक हो जाए। 

घर में पूजा पाठ जारी 
दीदी के अच्छे स्वस्थ के लिए उनके घर पर (प्रभुकुंज, पेडर रोड) शिव भगवान के रुद्रस बिठाये हैं और पूजा-पाठ कर रहे हैं। बता दें कि लता जी की बहन और अनुभवी गायिका आशा भोसले ने खुलासा किया कि लता मंगेशकर के घर पर विशेष पूजा का आयोजन किया गया है और भगवान शिव के रुद्र भी उनके घर पर रखे गए हैं। 
 

Recommended

PeepingMoon Exclusive