By  
on  

दुबई में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ से मिले संजय दत्त वायरल हो रही तस्वीर, फैंस बेहद गुस्से में पूछ रहे हैं सवाल 

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त दुबई के एक जिम में कथित तौर पर पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ से मिले थे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में मुशर्रफ व्हीलचेयर पर बैठे हुए जबकि संजय किसी चीज़ की तरफ इशारा करते दिख रहे हैं। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि संजय और मुशर्रफ की मुलाकात इत्तेफाक से हुई थी। ये फोटो दुबई का बताया जा रहा है।  हालांकि फोटो की सत्यता की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है, लेकिन संजय दत्त को मुशर्रफ के साथ देख सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया है।   

वायरल तस्वीर में पूर्व राष्ट्रपति जनरल मुशर्रफ व्हीलचेयर में बैठे दिख रहे हैं, जबकि उनके सामने खड़े संजय दत्त हाथ से किसी ओर इशारा कर रहे हैं।  संजय दत्त फिलहाल दुबई में हैं, जबकि परवेज मुशर्रफ दुबई में ही रहते हैं।  सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस फोटो को शेयर किया है, जिसमें पीएमएल-एन के एक वरिष्ठ नेता मुश्ताक मिन्हास भी शामिल हैं। 

गौतम अग्रवाल ने ट्वीट किया- संजय दत्त दुबई में पूर्व पाकिस्तान आर्मी जनरल परवेज मुशर्रफ से मिले जो कारगिल युद्ध के लिए जिम्मेदार थे आश्चर्य है कि क्या सुरक्षा एजेंसियों को पता है कि पूरी बैठक` किस बारे में थी।  अरुणाचल प्रदेश सरकार को उन्हें राज्य के ब्रांड एंबेसडर के पद से हटा देना चाहिए अगर अभी तक नहीं हटाया है।  

बीजेपी प्रवक्ता रहमान मलिक ने ट्वीट किया-  एक बॉलीवुड अभिनेता का कारगिल युद्ध के मास्टरमाइंड से क्या लेना-देना है।  संजय दत्त को ड्रग्स, दारू, गन्स और दाऊद इब्राहिम से प्यार है।  दुबई में मुशर्रफ के साथ संजय दत्त।  इसलिए मैं कहता हूं कि बॉलीवुड की LeLi और KHANdan से मुक्ति जरूरी है और The Kashmir Files एक शुरुआत है। 

संजय दत्त के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछले दिनों उन्होंने दिल्ली और जयपुर में फिल्म घुड़चढ़ी का पहला शेड्यूल खत्म किया।  वे केजीएफ चैप्टर 2 में अहम रोल निभाते नजर आएंगे।  साथ ही वे शमशेरा, पृथ्वीराज जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं। 

Recommended

PeepingMoon Exclusive