By  
on  

'मुजीब- द मेकिंग ऑफ ए नेशन' को इमोशनल फिल्म मानते हैं श्याम बेनेगल, कहा मेरे दिल के करीब है ये फिल्म 

फिल्मकार श्याम बेनेगल फिल्म 'मुजीब - द मेकिंग ऑफ अ नेशन' को इमोशनल फिल्म मानते हैं ।श्याम बेनगल की फिल्म 'मुजीब-द मेकिंग ऑफ अ नेशन' का पोस्टर रिलीज रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म को भारत के राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम और बांग्लादेश फिल्म विकास निगम ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म बांग्लादेश के फादर ऑफ नेशन कहे जाने वाले शेख मुजीबुर रहमान के लाइफ पर आधारित है। उन्होंने 1971 में बांग्लादेश की स्वतंत्रता के लिए राजनीतिक नेतृत्व प्रदान किया।

श्याम बेनेगल ने कहा कि, मुझे इस फीचर फिल्म में काम करके बहुत मजा आया। भारत के राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम और बांग्लादेश फिल्म विकास निगम के साथ काम करना बेहद मजेदार रहा। मुजीब मेरे लिए बहुत ही इमोशनल फिल्म है। 'बंगबंधु' के कैरेक्टर को रील लाइफ पर लाना मेरे लिए बहुत मुश्किल रहा।

बांग्लादेश को अलग राष्ट्र बनाने के लिए लड़ने वाले 'बंगबंधु' के नाम से लोकप्रिय नेता शेख मुजीबुर्रहमान पर ये फिल्म आधारित है। आजादी मिलने के बाद से बांग्लादेश बनने तक जिंदगी के करीब 11 साल जेल में बिताने वाले शेख मुजीबुर्रहमान को बांग्लादेश का राष्ट्रपिता भी कहा जाता है।उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई की अगुवाई करते हुए बांग्लादेश को मुक्ति दिलाई थी। वह शेख मुजीब के नाम से मशहूर थे। उन्हें बंगबंधु की पदवी से सम्मानित किया गया था।

शेख मुजीबुर्रहमान और उनके परिवार की 15 अगस्त 1975 को हत्या कर दी गई थी। बांग्लादेश में मौजूद न होने की वजह से उनकी दोनों बेटियां इस हमले से बच गई थीं। अभी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना शेख मुजीबुर्रहमान की ही बेटी हैं।

एक्टर अरिफिन शुवू (Arifin Shuvoo) ने फिल्म ‘मुजीब- द मेकिंग ऑफ ए नेशन’ (Mujib: The Making of a Nation) में शेख मुजीबुर्रहमान का किरदार निभाया है। फिल्म के पोस्टर लॉन्च के मौके पर उन्होंने कहा, ’मुजीब का किरदार परदे पर निभाना मेरे लिए शुरू से बहुत रोचक अनुभव रहा है। ये किसी सपने के सच होने जैसा है। इस फिल्म का हिस्सा होने और सिनेमा में किवदंती बन चुके श्याम बेनेगल जैसे निर्देशक के निर्देशन में काम करना मेरे लिए बहुत बड़े सम्मान की बात है। ये फिल्म मेरे लिए और मेरे देश के लिए क्या मायने रखती है, ये मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। मैं सिर्फ उम्मीद कर सकता हूं कि मैंने इस किरदार के साथ न्याय किया है और फिल्म को देखने वाले मुझसे और मेरे किरदार से उसी तरह का रिश्ता बना सकेंगे जिस तरह से वह ‘बंगबंधु’ से मोहब्बत करते हैं।’

Recommended

PeepingMoon Exclusive