By  
on  

आज जारी कर दिया गया तापसी पन्नू की फिल्म 'शाबाश मिठू' का टीज़र, एक लड़की ने बदल दी महिला क्रिकेटरों की ज़िन्दगी 

पिछले दिनों महिला दिवस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपनी आने वाली फिल्म शाबाश मिठू का एक नया पोस्टर साझा किया था। शाबाश मिठू के इस नए पोस्टर में तापसी नीले रंग की जर्सी पहने नजर आ रही थीं। तापसी की इस जर्सी पर मिताली नाम लिखा हुआ है। इसके साथ ही उनके एक हाथ में बल्ला और दूसरे हाथ में हेलमेट नजर आ रहा है। इसके बाद ही फैंस समझ गए थे की फिल्म किसी क्रिकेटर की ज़िन्दगी से जुड़ा है। आज इस फिल्म का टीज़र जारी कर दिया गया। 

'शाबाश मिठू' भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) की बायोपिक है। इस फिल्म को लेकर आज मेकर्स ने फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। आज तापसी पन्नू की  फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ का पहला टीजर (Shabaash Mithu Teaser) रिलीज कर दिया गया है। इस टीजर में मिताली राज के लुक में तापसी पन्नू काफी जच रही हैं।  

क्या ख़ास है टीज़र में ?

इस टीजर वीडियो की शुरुआत ही एक क्रिकेट स्टेडियम में दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट के साथ शुरू होती है।  ठीक वैसा ही माहौल जैसा टीम इंडिया के मैचों के दौरान देखने को मिलता है। वहां आये लोगों के हाथ में तिरंगा और वे भारतीय महिला क्रिकेट टीम को चीयर कर रहे हैं। इसके बाद तापसी पन्नू को मिताली राज के रूप में खेल के मैदान पर बल्लेबाजी करने से पहले अपनी तैयारी करते हुए दिखाया जाता है।  साथ ही मिताली राज के बारे में उनके खेल के आंकड़े भी दर्शाए जा रहे हैं।  ओवरऑल टीजर की बात करें तो ये देखने में अच्छा लग रहा है। 

 

श्रीजीत मुखर्जी की फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ भारतीय महिला क्रिकेट कप्तान मिताली राज की जिंदगी के साथ-साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम के इर्द गिर्द भी घूमती है।  मिताली राज ने भारतीय टीम का चार वर्ल्ड कप में प्रतिनिधित्व किया है।  मिताली राज की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए, जिनके बावजूद मिताली राज ने खुद को साबित करते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कमान को संभाला। 

Recommended

PeepingMoon Exclusive