By  
on  

गली बॉय के रैपर एमसी तोड़ फोड़ का 24 साल की उम्र में निधन, खबर सुनकर भावुक हुए रणवीर सिंह-सिद्धांत चतुर्वेदी 

रणवीर सिंह-सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म गली बॉय फेम रैपर धर्मेश परमार का निधन हो गया है। 24 साल के परमार को रैपर एमसी तोड़ फोड़ के नाम से मशहूर थे। जैसे ही अपने फिल्म के रैपर के निधन की खबर से गली बॉय अभिनेता रणवीर सिंह और सिद्धांत चतुर्वेदी मिली वो बेहद भावुक हो गए। दोनों ने ही अपने साथी रैपर के निधन पर शोक व्यक्त किया है। धर्मेश परमार ने गली बॉय के गाने इंडिया 91 को अपनी आवाज दी थी। उनकी मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। वह मुंबई स्थित हिप-हॉप सामूहिक स्वदेशी से जुड़े थे।

इस युवा रैपर धर्मेश की आकस्मिक निधन के बाद उनके बैंड स्वदेशी मूवमेंट ने इंस्टाग्राम पोस्ट कर श्रद्धांजलि दी है। अपने पोस्ट में लिखा है - 'ये वही रात है जब @todfod ने स्वदेशी मेला में अपना आख‍िरी gig परफॉर्म किया. आपको वहां होना चाह‍िए था, लाइव म्यूज‍िक बजाने के लिए उसके प्यार उसके जोश को देखने के लिए. तुम्हें कभी नहीं भुलाया जा सकता, तुम हमेशा अपने संगीत के जर‍िए जिंदा रहोगे.'

स्वदेशी बैंड ने धर्मेश परमार की मौत की पुष्टि की है। कहा जा रहा है कि धर्मेश परमार यानि एमसी तोड़-फोड़ की कार का एक्सीडेंट हो गया, इस एक्सीडेंट में उनकी मौत हो गई है। लेकिन, उनके परिवार की तरफ से अभी तक उनकी मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। 

धर्मेश परमार का एक एल्बम ‘ट्रुथ एंड बास’ इसी महीने की आठ तारीख को रिलीज हुआ था, जिसे उनके फैंस से खूब प्यार मिला। अपने छोटे से करियर में धर्मेश परमार ने कई इंटरनेशनल सिंगिंग परफॉर्मेंसेस भी दी और खूब तारीफें बटोरीं। 

Recommended

PeepingMoon Exclusive