By  
on  

‘रनवे 34’ जेट एयरवेज की दोहा-कोच्चि उड़ान की घटना से प्रेरित है, क्या हुआ था फ्लाइट 9W 555 में जिसमे 141 यात्री और 8 क्रू सदस्य सवार थे

फिल्म 'रनवे 34' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में दिखाया गाया है कि अजय देवगन एक कॉमर्शियल पायलट के रोल में हैं और वो 35 हजार फीट की ऊंचाई में खराब मौसम के बीच फ्लाइट के पैसेंजर्स की जान बचा रहे हैं। इस फिल्म में अजय के अलावा रकुल प्रीत सिंह एक महिला पायलट के रोल में हैं। वहीं अमिताभ बच्चन एक सीनियर ऑफिसर के रोल में हैं।

अम‍िताभ, अजय और रकुलप्रीत सिंह (Rakulpreet Singh) स्‍टारर फिल्‍म ‘रनवे 34’ (Runway 34) सच्ची घटना पर आधारित ‘रनवे 34’ जेट एयरवेज की दोहा-कोच्चि उड़ान के 2015 में हुई घटना से से प्रेरित है।  जिसकी सुबह की फ्लाइट 9W 555 में 141 यात्री और क्रू के 8 सदस्य सवार थे और खराब मौसम की वजह से फंस गए थे।  सामने आए ट्रेलर में वो सब कुछ आपको देखने को मिलेगा जो उस दौरान हुआ था।  इस ट्रेलर में फिल्म के कास्ट को बहुत शानदार तरीके से इंट्रोड्यूज किया गया है। 

ट्रेलर की शुरुआत अजय देवगन के फ्लाइट जर्नी से शुरू होकर उनके वॉक आउट पर खत्म होती है। ट्रेलर में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह पायलट बेहद शानदार है।  दोनों एक साथ पाइलट सीट पर बैठकर प्लेन उड़ा रहे हैं , लेकिन खराब मौसम की वजह से उनके प्लेन का बैलेंस बिगड़ जाता है और बेहद खराब हालातों में इसे लैंड करना पड़ता है। 

 

ट्रेलर में अजय देवगन को कैप्टन विक्रांत खन्ना के किरदार में दिखाया गया है।  सत्य को उजागर करने के लिए नारायण वेदांत उर्फ अमिताभ बच्चन इस केस के तह तक जाते हैं। 

ट्रेलर में अमिताभ को एक ऑफिसर हैं, वह वकिल की भूमिका अजय देवगन के पूछताछ कर रहे हैं।  ट्रेलर में अजय देवगन और अमिताभ बच्चन ,रकुल प्रीत सिंह के अलावा एक्ट्रेस कैरी मिनाटी, बोमन ईरानी और आकांक्षा सिंह का लुक भी सामने आ गया है।  
बिग बी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का ट्रेलर करते हुए लिखते हैं – ‘हर सेकेंड का महत्व है, गर्व से पेश है अजय देवगन के निर्देशन में बनी फिल्म रनवे 34 का ट्रेलर।  हम टेक-ऑफ के लिए तैयार हैं।  #Runway34Trailer,” वहीं अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसे शेयर करते लिखा ‘सच जमीन से 35 हजार फीट ऊपर छिपा है। 
 

Recommended

PeepingMoon Exclusive