By  
on  

'बच्चन पांडेय' का किरदार निभाने के लिये काफी दर्द से गुजरते थे अक्षय कुमार, खोने लगे थे आँखों की रौशनी 

खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार का कहना है कि उन्हें फिल्म 'बच्चन पांडेय' में अपना किरदार निभाने के लिये काफी दर्द से गुजना पड़ता था। अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडेय सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में अक्षय कुमार का लुक भी काफी अलग रखा गया है। फिल्म में उनके किरदार का नाम बच्चन पांडेय है, जिसकी एक आंख पत्थर की है।फिल्म में पत्थर की इस आंख को दिखाने के लिए अक्षय कुमार ने आई लेंस का इस्तेमाल किया था। उस लेंस को लगाते वक्त अक्षय कुमार को काफी दर्द के गुजरना पड़ता था।

अक्षय कुमार ने फिल्म में अपने किरदार बच्चन पांडेय को लेकर कहा कि उनके लिए यह किरदार करना काफी मुश्किल और दर्दभरा था। अक्षय ने कहा, “लेंस पहनना और फिर उसे हटाना बेहद मुश्किल था। जान निकल जाती थी क्योंकि मैं इसे खुद से अपनी आंख में फिक्स नहीं कर पाता था। यह एक बहुत बड़ा लेंस था। मुझे सब कुछ धुंधला दिखाई देता था और इसी तरह मैं शूटिंग करता था। मैं बस देख पाता था कि मेरे सामने एक फिगर है।”

अक्षय ने बात करते हुए कहा कि जिस कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल फिल्म में किया गया है, उसकी वजह से उनका विजन गड़बड़ हो गया था, और उन्हें धुंधला दिखाई देने लगता है। मालूम हो बच्चन पांडे फिल्म में अक्षय की एक आंख पत्थर की दिख रही है।  इस कैरेक्टर को पूरी तरह से जस्टिफाई करने के लिए अक्षय कुमार ने एक खास लेंस का इस्तेमाल किया था, जिसे शूटिंग से पहले वो पहना करते थे। 

अक्षय कुमार ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि इस लेंस को पहनने के बाद उन्हें आंखों के सामने परछाइयां नजर आया करती थीं।  ऐसे में अक्षय ने फिल्म के अधिकतर हिस्से की शूटिंह अंदाजे से की है।  एक इंटरव्यू में अक्षय ने कहा-बार-बार उस लेंस को पहनना और फिर उसे निकालना बेहद ही मुश्किल काम था।  उस दौरान जान निकल जाया करती थी, क्योंकि खुद से अक्षय उसे आसानी से अपनी आंखों पर एडजस्ट नहीं कर पाते थे, काफी बड़ा लेंस था ये। 

अक्षय कुमार ने इसके बारे में बात करते हुए आगे कहा कि उन्हें सबकुछ धुंधला दिखता था, लेकिन इस हालत में उन्हें शूटिंग भी करनी होती थी।  अक्षय को इस दौरान बस इतना ही चल पाता था कि उनके सामने कोई है।  जब अक्षय कुमार से पूछा गया कि इस लुक को अपनाने में उन्हें कितना टाइम लगता था तो उन्होंने कहा कि पहले दिन 15 मिनट लगते थे।  लेकिन उसके बाद से 2 या 3 मिनट में तैयार हो जाया करते थे। 

गौरतबल है कि फिल्म बच्चन पांडेय में अक्षय कुमार के साथ कृति सैनन, जैकलीन फर्नांडीज, अरशद वापसी, संजय मिश्रा, अभिमन्यु सिंह, प्रतीक बब्बर और पंकज त्रिपाठी सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है।

Recommended

PeepingMoon Exclusive