By  
on  

पत्रकार से बदसलूकी के मामले में सलमान खान को होना होगा हाज़िर, अँधेरी कोर्ट ने समन भेजकर बुलाया

 

मुंबई में एक पत्रकार से बदसलूखी के मामले में बॉलीवुड के भाईजान मुश्किल में घिरते नज़र आ रहे हैं।  एक्टर पर एक चैनल के पत्रकार से मारपीट और गाली गलौज का आरोप लगा था। जिसके बाद पत्रकार ने मुंबई के एक पुलिस थाने में सलमान खान के खिलाफ मामला दर्ज कराने की कोशिश की थी। जब पुलिस ने उनकी शिकायत नहीं सुनी तो पत्रकार ने अदालत की शरण ली थी।  अब उसी मामले में कोर्ट ने उन्हें और उनके अंगरक्षक नवाज शेख को समन भेजा है और 5 अप्रैल को कोर्ट के सामने उपस्थित होने को कहा है। सलमान पर आईपीसी की धारा 504 और 506 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

दरअसल ये पूरा मामला साल 2019 का है। अशोक पांडे नाम के पत्रकार ने सलमान खान पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इसी मामले की सुनवाई करते हुए मुंबई की अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सलमान के खिलाफ समन जारी कर दिया है।

क्या हैं आरोप
अशोक पांडे ने आरोप लगाया है कि अभिनेता ने मुंबई की सड़क पर साइकिल चलाते समय उनका मोबाइल फोन छीन लिया था, उस समय कुछ मीडियाकर्मियों उनकी तस्वीरें ले रहे थे।  पांडे ने शिकायत में कहा कि अभिनेता ने उनके साथ बहस की और उन्हें धमकी भी दी।  अदालत ने इससे पहले यहां डी।  एन।  नगर पुलिस को मामले की जांच करने और रिपोर्ट सौंपने का निर्देश भी दिया था। 

अदालत ने मंगलवार को अपने आदेश में कहा कि मामले के सबूत और पुलिस की जांच रिपोर्ट आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने के लिए पर्याप्त है।  समन जारी करने से तात्पर्य, किसी व्यक्ति द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर महानगर या न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष आपराधिक कार्यवाही की शुरुआत होना है।  इसके बाद आरोपी व्यक्ति को अदालत के समक्ष पेश होना पड़ता है। 

आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब सलमान खान विवादों में हैं और मामला कोर्ट तक पहुंचा है। साल 1998 के बहुचर्चित काले हिरण के शिकार मामले में भी उन्हें कोर्ट के चक्कर काटने पड़े थे। दो दिन पहले ही इसी मामले में उन्हें कोर्ट से बड़ी राहत मिली थी।

Recommended

PeepingMoon Exclusive