By  
on  

अनजान शहर में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का सामान ले भागा उबर ड्राइवर मांगी मदद तो लोग सुनाने लगे खरी खोटी, ऐसे बनी शिकार 

बॉलीवुड एक्ट्रेस सवार भास्कर एक धोखे का शिकार हो गई हैं। बजाय उनकी मदद करने के लोग उनको ही ट्रोल कर रहे हैं। ये सब स्वरा के साथ मुंबई से हज़ारों किलोमीटर दूर हुआ है। एक्ट्रेस ने खुद इसकी जानकारी भी दी है। स्वरा ने बताया की कैसे लॉस एंजिलस में उबर कैब ड्राइवर उनका सामान लेकर भाग गया है। जिसके बाद उन्होंने टैक्सी कंपनी को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और फिर उनके ट्वीट पर उबर की तरफ से मदद करने का आश्वासन दिया गया है। वहीं अन्य यूजर्स ने कोई राय देने की बजाय उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

स्वरा ने अपने ट्वीट में लिखा है, ”हेलो उबर सोपर्ट, LA में आपका एक ड्राइवर मेरा सारा किराने का सामान अपनी कार में ले कर चला गया है। जब मैं पहले से जोड़े गए स्टॉप पर रुकी थी। ऐसा लगता है कि आपके ऐप पर इसकी रिपोर्ट करने का कोई तरीका नहीं है। मेरा सामान खोया नहीं है, वो लेकर चला गया है। क्या मुझे अपना सामान मिल सकता है?

स्वरा के इस ट्वीट पर सिंगल मैन आर्मी ने लिखा, ”इस ट्वीट से जो मुझे समझ में आया वो ये है कि आप हमें बताना चाहते हैं कि आप यूएस में हैं।” रॉय स्टार ने स्वरा का किसी प्रोटेस्ट का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ” आपको धरने पर बैठ जाना चाहिए और अपने सामान की मांग करनी चाहिए।”

स्वरा हर राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय रखती हैं। CAA और NRC को लेकर उन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों का सपोर्ट किया था। इस दौरान उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो कहती दिखी थीं कि उनके पास जन्म का कोई वैध प्रमाण पत्र नहीं है। उसी को लेकर कई यूजर्स उनपर हमला बोल रहे हैं।

Recommended

PeepingMoon Exclusive