By  
on  

रैपर एमसी तोड़ फोड़ की माँ ने उनकी मौत पर किया बड़ा खुलासा, कहा मेरे बेटा काम उम्र में चला गया क्यूंकि उसने अपनी 

रणवीर सिंह-सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म गली बॉय फेम रैपर धर्मेश परमार का निधन हो गया है। 24 साल के परमार को रैपर एमसी तोड़ फोड़ के नाम से मशहूर थे। जैसे ही अपने फिल्म के रैपर के निधन की खबर से गली बॉय अभिनेता रणवीर सिंह और सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी उनकी मौत पर अफ़सोस जताया है। लेकिन पहली बार रैपर एमसी तोड़ फोड़ की माँ ने उनकी मौत पर किया बड़ा खुलासा किया है। रैपर एमसी तोड़ फोड़ की माँ ने बताया है कि, उनका बेटा दिल की गंभीर बिमारी से जूझ रहा था। 

रैपर एमसी तोड़ फोड़ के 24 साल की उम्र में निधन के बाद उनकी मां ने खुलासा किया है कि उन्हें चार महीने के भीतर दो बार हार्ट अटैक आया था। उन्होंने कहा, "उसकी हार्ट सर्जरी भी हुई थी...लेकिन वह आराम बिल्कुल नहीं करता था...उस पर रैप का जुनून सवार था और उसे संगीत अपनी जान से भी प्यारा था।"

उन्होंने खुलासा किया है कि उनके बेटे धर्मेश का निधन नासिक में एक वर्क ट्र‍िप के दौरान हार्ट अटैक आने से हुआ है। इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि पिछले चार महीनों के दौरान धर्मेश को दो बार हार्ट अटैक आ चुके थे, जिनके लिए उसकी सर्जरी भी हो चुकी थी। मां ने बताया कि धर्मेश को पहला हार्ट अटैक चार महीने पहले तब आया था, जब वह अपने दोस्तों के साथ लद्दाख ट्रिप पर गए थे। 

इसके बाद जब रैपर को दूसरा हार्ट अटैक घर पर आया था, तब परिवार वालों को उनकी इस बीमारी का पता चला, जिसके बाद धर्मेश की सर्जरी भी करवाई गई थी।  धर्मेश की मां ने आगे कहा कि उनके बेटे को आराम की जरूरत थी, लेकिन उसे संगीत से ऐसा प्यार था कि वह आराम नहीं करता था।  उन्होंने बताया कि धर्मेश रैप के दीवाने थे और संगीत को अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करते थे।  अपना दुख बयां करते हुए वह कहती हैं, “मेरा बच्चा अब नहीं रहा और मैं उसे बचाने के लिए कुछ नहीं कर पाईं। ”

धर्मेश की मां बेहद भावुक होते हुए कहती हैं, “धर्मेश को शायद पता चल गया था कि अब वह घर लौटकर नहीं आएंगे, शायद इसलिए उन्होंने नासिक ट्रिप पर जाने से ठीक एक दिन पहले ही होली के साथ-साथ रक्षा बंधन भी मना लिया था। ” धर्मेश की दो छोटी बहनें हैं।  उनकी मां ने आगे कहा, “पता नहीं कि उसके दिमाग में अचानक क्या आया कि उसने होली के साथ-साथ रक्षा बंधन का त्योहार सिर्फ अपनी ही बहनों के साथ नहीं, बल्कि अपनी कजिन्स के साथ भी मना लिया था। ”

धर्मेश परमार मुंबई के हिप-हॉप ग्रुप ‘स्वदेशी’ से जुड़े थे।  वह ‘स्वदेशी’ के लेबल आजादी रिकॉर्ड्स और मैनेजमेंट कंपनी 4/4 एंटरटेनमेंट के साथ काम करते थे।  ‘गली बॉय’ फ‍िल्म में उन्होंने ‘इंड‍िया 91’ गाने का साउंडट्रैक दिया था।  उनके निधन की खबर के सामने आते ही पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है।  
 

Recommended

PeepingMoon Exclusive