By  
on  

PeepingMoon Exclusive: अक्षय कुमार फिर से निभाएंगे 'सिख' किरदार, रियल लाइफ हीरो बनकर 64 मजदूरों की बचाएंगे जान

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार एक बार फिर से रियल हीरो का किरदार निभाने जा रहे हैं. अक्षय ने हाल ही में एक फिल्म साइन कर है जिसमें वो रियल लाइफ हीरो का किरदार निभाते नजर आएंगे। अक्षय अब जसंवत सिंह गिल की जिंदगी पर बनी फिल्म में दिखेंगे. गिल ने साल 1989 में अपनी जान जोखिम में डालकर 64 कोयला खदान के मजदूरों की जान बचाई थी। सूत्रों कि मानें तो इस फिल्म का नाम कैप्सूल गिल हो सकता है। इतना ही नहीं फिल्म को वाशु भगनानी कि पूजा फिल्म्स और अजय कपूर मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म का निर्देशन रुस्तम के निर्देशक टीनू सुरेश देसाई करेंगे। टीनू के करीबी सूत्रों की मानें तो टीनू ने कई साल पहले ही जे इस गिल के बेटे डॉ सर्वप्रीत सिंह गिल से इसके राइट्स ले रखे हैं। 

अक्षय कुमार जिस रियल लाइफ हीरो का किरदार निभा रहे हैं उनका पूरा नाम है जसवंत सिंह गिल।  इस हादसे के वक्त जसवंत एडिशनल चीफ मायनिंग इंजीनियर के पोस्ट पर थे।  जब जसवंत को इस हादसे की भनक लगी तो बिना कुछ सोचते हुए जसवंत ने उस पानी से भरी खदान में जाने का फैसला कर लिया। आपको बता दें कि 1989 में कोयले की खदान की ये सबसे बड़ी दुर्घटना थी।  एक कोयले की खदान में 64 मजदूर अपनी जिन्दगी के लिए लड़ रहे थे।  इस हादसे में 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 64 मजदूर खदान में गुफा जैसी जगह में पानी को आता देख घुस गए।  इन में से एक ने पानी में 36 घंटों तक तैरते हुए अपनी जान बचाई। 

जानें कौन सी किरदार निभाएंगे ख‍िलाड़ी...

साल 1989 में पश्चिम बंगाल के बर्धमान ज़िले में मौजूद एक कोयला ख़दान में फंसे मज़दूरों को निकालने के लिए अमृतसर से आए इंजीनियर जसवंत सिंह गिल ने अपनी जान हथेली पर लगा कर उन मज़दूरों को बाहर निकाला था। एयरलिफ़्ट और रुस्तम जैसी फ़िल्मों में रियल लाईफ़ हीरोज़ के किरदार को प्ले कर चुके अक्षय कुमार ने इस बार जसवंत सिंह के किस्से को सिनेमा के पर्दे पर लाने की ठानी है। 

जसवंत सिंह ने 65 कोयला मजदूरों को तब बाहर निकाला था जब एक कोयला खदान के अंदर पानी निकल आया था और अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने का कोई  रास्ता नहीं था। जसवंत सिंह ने तब एक 'बोरिंग होल' बना कर उस माईन / खदान में प्रवेश किया था और लोगों को बाहर निकाला था। इसे साल 1979 में आई अमिताभ बच्चन की फ़िल्म 'काला पत्थर' से प्रेरित न समझें क्योंकि वो फ़िल्म साल 1976 में हुए एक अन्य हादसे पर आधारित थी जिसमें 372 कोयला मजदूरों की मौत हो गई थी। 

ऐसा हो सकता है कि अक्षय इस फ़िल्म में अपने किरदार का नाम कुछ और रख लें क्योंकि इससे पहले भी वो फ़िल्म एयरलिफ़्ट में एक काल्पनिक किरदार को एक सच्ची घटना का हिस्सा बना चुके हैं। लेकिन ये तय माना जा रहा है कि अक्षय इस फ़िल्म में लीड रहेंगे और जिन जसवंत गिल का किरदार निभाएंगे वो इस हादसे के बाद चिली देश में भी एक कोयला खदान के हादसे में चिली सरकार की मदद कर चुके हैं। 

अक्षय इस फ़िल्म में जसवंत सिंह गिल के किरदार में नज़र आएंगे जो एक सिख हैं और इससे पहले भी अक्षय सिंह इज़ किंग और सिंह इज़ ब्लिंग जैसी फ़िल्मों में सिख का किरदार निभा चुके हैं

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive