By  
on  

मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने कहा आईटीबीपी के जवानों पर देश को है गर्व- जवानों के परिजनों के साथ लगाए ठुमके, VIDEO वायरल

मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज कौर संधू वीरवार को दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा पहुंची। जहां पर हरनाज कौर संधू ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) द्वारा की जा रही देश सेवा के लिए बल के हिमवीरों की प्रशंसा की है। हरनाज कौर संधू वीरवार को हिमवीर वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (हावा) और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के तत्वावधान में आईटीबीपी के जवानों के साथ 39वीं वाहिनी आईटीबीपी सूरजपुर ग्रेटर नोएडा के प्रांगण में एक विशेष कार्यक्रम में पहुंची। इस दौरान मिस इंडिया नेशनल हेड और मिस ऐस्थर मिस नताशा ग्रोवर भी उपस्थित रहीं। 

इस मौके पर योगी डॉक्टर अमृत राज, अयुर्वेदाचार्य ने योग और आयुर्वेद पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर हरनाज कौर संधू ने आईटीबीपी और हावा परिवारों और बच्चों को सफलता के लिए प्रेरित किया और कड़ी मेहनत को सफलता की कुंजी बताया। उन्होंने कहा कि आईटीबीपी विषम परिस्थितियों में रह कर देश की सीमाओं की सुरक्षा कर रही है जिसपर देश को गर्व है। मिस यूनिवर्स ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में हो रही प्रगति और किए जा रहे प्रयासों पर भी अपने विचार रखे। 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ITBP (@itbp_official)

हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) ने जवानों के परिवार और बच्चों के डांस परफॉर्मेंस को भी ज्वाइन किया।  इंडो-तिब्तियन बॉर्डर पुलिस ने एक वीडियो हरनाज संधू का शेयर किया, जिसमें वो इवेंट में डांस करती हुई नजर आ रही हैं। 
वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज कौर संधू ने हिमवीर परिवार और बच्चों के ग्रुप परफॉर्मेंस में शिरकत की।  यह एक स्पेशल प्रोग्राम महिलाओं द्वारा वुमन इम्पॉवरमेंट और HWWA रेजिंग डे पर 39th बटैलियन आईटीबीपी ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया गया। ’

इस इवेंट में हरनाज संधू देश के बर्फीले बॉर्डर पर तैनात आईटीबीपी के गार्ड्स मुश्किल परिस्थितियों का सामना कैसे करते हैं इस पर बात की।  साथ ही उन्होंने वुमन इम्पॉवपमेंट की दिशा में किए जा रहे प्रयासों पर भी अपना राय रखी।  आपको बता दें कि हरनाज संधू भारत की तीसरी महिला हैं जिन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है। 
 

Recommended

PeepingMoon Exclusive