By  
on  

अब करण जौहर मलयालम सुपरहिट फिल्म ‘हृदयम’ का बनाएंगे रीमेक, जल्दी शुरू होगी फिल्म की कास्टिंग 

बॉलीवुड प्रोड्यूसर करण जौहर और उनकी प्रोडक्शन कंपनी ‘धर्मा एंटरटेनमेंट’ ने ‘फॉक्स स्टार स्टूडियोज’ के साथ मिलकर मलयालम फिल्म ‘हृदयम’ के अधिकार हासिल कर लिए हैं। फिल्म निर्माता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।फिल्म ‘हृदयम’ में दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता मोहनलाल के बेटे प्रणव मोहनलाल नजर आए थे। यह एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्म है, जो इस साल 21 जनवरी को रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी और समीक्षकों ने भी इसकी काफी सराहना की थी।
करण जौहर (49) ने ट्वीटर पर फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में बनाने के अधिकार खरीदने की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ मैं आपके साथ इस खबर को साझा करते हुए बेहद अच्छा और सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि ‘धर्मा एंटरटेनमेंट’ और ‘फॉक्स स्टार स्टूडियोज’ ने मलयालम फिल्म ‘हृदयम’ को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में बनाने के अधिकार हासिल कर लिए हैं।’’

 

मलयालम फिल्म ‘हृदयम’ के लेखक और निर्देशक विनीथ श्रीनिवासन हैं। इसका निर्माण विशाख सुब्रमण्यम की निर्माण कम्पनी ‘मेरीलैंड सिनेमाज’ ने किया था।

मलयालम फिल्म हृदयम में प्रणव मोहनलाल, कल्याणी प्रियदर्शन और दर्शन राजेंद्रन अभिनीत, ट्रेलर में प्यार और ब्रेकअप की भावनात्मक यात्रा दिखाई गई है। प्रणव को अरुण नीलकंठन नाम के एक युवक के रूप में दिखाया गया है, और यह 17 से 30 साल की उम्र से ही उसकी यात्रा को ट्रैक करता है। वह अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव, अपनी दोस्ती, प्यार, भावनात्मक उतार-चढ़ाव, करियर से जुड़ी अनिश्चितताओं और हर चीज से गुजरता है जब तक कि वह एक पारिवारिक व्यक्ति नहीं बन जाता। कल्याणी प्रियदर्शन और दर्शन राजेंद्रन अपने शक्तिशाली कृत्यों से आपको चकित कर देंगे। 

Recommended

PeepingMoon Exclusive