By  
on  

पैन इंडिया स्टार हैं राम चरण - हिंदी, मलयालम,तमिल सभी भाषाओं में लोगों का दिल जीत रहे हैं, देश ही नहीं विदेशों में भी बजा आरआरआर का डंका

आरआरआर में मेगा पावर स्टार राम चरण के शानदार प्रदर्शन के लिए दुनिया भर में प्रशंसा हो रही है। यह फिल्म हिंदी, तमिल, मलयालम भाषा में भी डब की गई है और प्रत्येक भाषा पर राम चरण ने बहुत ही जबरदस्त कमांड रखी है, उनके उच्चारण बहुत है सटीक हैं। आंखो 

इंटेंस इमोटिंग आइज़, बॉक्सिंग, पावरफुल एक्शन सीक्वेंस से लेकर इंड्रोडक्शन सीन तक, समीक्षक और फैंस उसकी तरफ करते नहीं थक रहे हैं। इस बात की हार जगह चर्चा है कि मेगा पावर स्टार ने अपनी दमदार एक्टिंग से सब का दिल जीत लिया है।

उन्हें पैन इंडिया स्टार कहें या मैन ऑफ द मास या मेगा पावर स्टार, यह सारे खिताब  एक पॉवरहाउस कलाकार की प्रतिभा को साबित करने के लिए पर्याप्त नहीं है, जिस तरह का हार्डवर्क हमने स्क्रीन पर देखा है।

एक कलाकार के इस पावरहाउस को दिए गए सभी खिताब स्क्रीन पर दिखाई जाने वाली प्रतिभा, कड़ी मेहनत को सही ठहराने के लिए पर्याप्त नहीं हैं!

एस.एस. राजामौली (SS Rajamouli ) की फिल्म 'RRR' 25 मार्च को रिलीज़ हो गई है। इस फिल्म की रिलीज़ को लेकर फैन्स का उत्साह भी खूब नजर आ रहा है। साउथ सिनेमा के फैन्स अपने चहेते सितारे की इस फिल्म को सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म के फर्स्ट शो को देखने के लिए लोग सुबह-सुबह सिनेमाघरों में पहुंचे।

फिल्म का जलवा भारत ही नहीं विदेशों में भी देखने को मिल रहा है।  तो चलिए पहले देखते हैं फिल्म ने भारत में कितनी कमाई की है। 

तमिल- 10 करोड़ रुपए कमाई
हिंदी – 25 करोड़ रुपए
कन्नड़ – 14 करोड़ रुपए
मल्यालम – 4 करोड़ रुपए

फिल्म की अमेरिका, यूके, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और मध्य पूर्व में भी बड़ी रिलीज हुई है, जहां फिल्म ने कथित तौर पर 75 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है।  इसलिए पहले दिन ‘आरआरआर’ की वर्ल्ड वाइड कमाई की बात करें तो सभी भाषाओ को मिला कर फिल्म ने लगभग 240 करोड़ की कमाई कर इतिहास रच दिया है। 
RRR वर्ल्ड वाइड डे 1 ग्रॉस कलेक्शन = 240 करोड़ रुपये
 

Recommended

PeepingMoon Exclusive