By  
on  

NCB SIT ने क्रूज़ ड्रग्स मामले में चार्जशीट दायर करने के लिए अतिरिक्त समय की माँग, नहीं मिल रहे हैं आर्यन के खिलाफ सबूत 

ये पहली खबर आई थी क्रूज ड्रग्स मामले (cruise drugs case) में बॉलीवुड के स्टार एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के खिलाफ NCB को कोई ठोस सुबूत नहीं मिल रहे है। NCB SIT की टीम की जांच में ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं जो ये साबित करे की किंग खान के बेटे आर्यन किसी अंतराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट का हिस्सा है। इतने ही नहीं सूत्रों की मानें तो मामले की जांच के लिए गठित SIT ने मुंबई NCB द्वारा किये गए इस रेड पर भी कई गंभीर सवाल उठाये हैं। अब एक और बड़ी खबर है कि आर्यन खान ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की स्पेशल जांच टीम (SIT) की ओर से अभी तक चार्जशीट फाइल नहीं हो पाई है। सोमवार को एसआईटी ने चार्जशीट को दाखिल करने के लिए मुंबई सत्र न्यायालय ने 90 दिन का अतिरिक्त समय मांगा है। एसआईटी को 2 अप्रैल को चार्जशीट दाखिल करनी थी।

एसआईटी ने मामले की जांच जारी होने का हवाला देते हुए कोर्ट से कहा है कि चार्जशीट फाइल करने के लिए और वक्त चाहिए।  आर्यन खान ड्रग्स केस की जांच कर रही एनसीबी की एसआईटी ने मुंबई के सेशन कोर्ट में आवेदन कर चार्जशीट के लिए और 90 दिन का वक्त देने का आग्रह किया है।  एनसीबी की ओर से सेशन कोर्ट में ये आवेदन ऐसे समय दिया गया है जब चार्जशीट दायर करने के लिए 180 दिन की समय-सीमा समाप्त होने वाली है। 

आर्यन ड्रग्स केस के 180 दिन 2 अप्रैल को पूरे हो जाएंगे।  नियमों के मुताबिक 2 अप्रैल तक एनसीबी की एसआईटी को इस मामले में चार्जशीट दायर कर देना चाहिए।  एसआईटी ने तय समय समाप्त होने से पहले कोर्ट में आवेदन देकर चार्जशीट दायर करने के लिए और समय दिए जाने की मांग कर दी है। 

NCB SIT जांच में खुलासा 
NCB SIT जांच में खुलासा जो बातें आईं हैं वो बेहद अहम हैं। NCB SIT जांच में खुलासा हुआ है कि जब ये रेड कि गई तब आर्यन खान के पास किसी तरह का कोई भी ड्रग्स नहीं मिला था। जब आर्यन के पास किसी तरह का कोई ड्रग्स नहीं था तो ऐसे में उसका फोन लेकर उसके चैट्स कि जांच करना गलत था। 

इतना ही नहीं चैट्स में ऐसी कोई बात नहीं थी जो ये साबित करे कि आर्यन खान किसी अन्तर्रष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट का हिस्सा है। 

NCB रूल बुक के हिसाब से ऐसी कोई भी बड़ी रेड कि वीडियो रिकॉर्डिंग करना ज़रूरी है, लेकिन इस रेड में इस बात का भी ख्याल नहीं रखा गया। 
जिस टीम ने इस रेड को अंजाम दिया था उनकी नियत पर भी सवाल उठते हैं, इस रेड में अलग अलग लोगों से छोटी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुआ था। फिर भी जान बूझकर इस रेड में ये सभी ड्रग्स कि सिंगल रिकवरी दिखाई गई। 

हालाँकि अभी इस पूरी जांच में एक महीने का और वक़्त लग सकता है। NCB SIT इसके बाद ही अपनी फाइनल रिपोर्ट्स NCB Director General S N Pradhan को सौंपेगी। जिसके बाद ही तय होगा कि आर्यन खान मामले में NCB का आगे का रूख क्या रहता है। 

Recommended

PeepingMoon Exclusive