By  
on  

आज अभिनेता उत्पल दत्त का जन्मदिन है - हृषिकेश मुखर्जी के साथ हिट थी उत्पल दत्त की जोड़ी, इन 5 फिल्मों से मिली जबरदस्त पहचान

 

70 के दशक में कॉमेडी किंग के नाम से मशहूर एक्टर उत्पल दत्त (utpal dutt) की आज 92वीं बर्थ एनिवर्सरी है। अमोल पालेकर के साथ बनी उनकी कॉमेडी फिल्म 'गोलमाल' (Golmal) ऑल टाइम हिट मानी जाती है।  उत्पल दत्त ने हृषिकेश मुखर्जी की कई फिल्मों में उन्होंने काम किया। बहुत कम लोग जानते हैं कि अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' ही उत्पल दत्त की भी पहली हिंदी फिल्म थी।  हालांकि इस फिल्म में उत्पल दत्त को किसी ने नोटिस नहीं किया।  लेकिन इसके साल भर बाद आई फिल्म 'गुड्डी' ने उनकी दुनिया बदल दी। 

उन्‍होंने अपने करियर में कई हिट और मजेदार फिल्‍में दीं और उनसे से एक लिस्ट हम आपको बता रहे हैं।  अगर आप लेजेंड्री एक्टर के फैन हैं तो आपको उनकी ये फिल्‍में जरूर देखनी चाहिए। । । 

बांग्लादेश में हुआ था जन्म 

29 मार्च, 1929 को ‘बारिसल’ बंगाल (आज का बांग्लादेश) में जन्म लेने वाले उत्पल दत्त एक सफल अभिनेता होने के अलावा एक बेहतरीन फिल्म निर्देशक, नाटककार, रंगमंच अभिनेता, थियेटर निर्देशक और कॉमेडियन भी थे। इतना ही नहीं, उन्होंने हिंदी फिल्मों के अलावा कई बंगाली फिल्मों में भी काम किया था। उनकी शानदार अभिनय प्रतिभा का ही नतीजा है, कि आज भी लोगों के दिलों में उनके लिए जगह है। लोग उन्हें आज भी याद करते हैं। उत्पल के पिता नाम ‘गिरिजारंजन दत्त’ था। उत्पल ने कलकत्ता के ‘सेंट जेवियर्स’ कॉलेज  में अंग्रेजी साहित्य का अध्ययन किया। इसके बाद वो बंगाली थियेटर से जुड़ गए और नियमित रूप से वहां काम करने लगे। उन्होंने ‘शेक्सपियर इंटरनेशनल थियेटर कंपनी’ के साथ भी कई बार काम किया। 

उत्पल भारतीय थियेटर एसोसिएशन के संस्थापक सदस्य थे। उत्पल ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत ‘सात हिन्दुस्तानी’ से की थी। इसमें उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई थी। इसके अलावा वो अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘द ग्रेट गैंबलर’ और ‘इंकलाब’ जैसी बड़े बजट वाली फिल्मों में मुख्य खलनायक के तौर पर भी नजर आए थे।

ये फिल्में रहीं हिट 

शौकीन
1982 में आई बासु चटर्जी की फिल्‍म 'शौकीन' बेहतरीन कॉमिडी फिल्‍मों में से एक मानी जाती है।  फिल्‍म की कहानी 3 लोगों उत्‍पल दत्‍त, अशोक कुमार और ए। के।  हंगल पर थी जो बॉयज ट्रिप पर जाते हैं और वहां रति अग्‍निहोत्री पर उनका क्रश हो जाता है। फिल्‍म 'शौकीन' बेहतरीन कॉमिडी फिल्‍मों में से एक मानी जाती है।  

गोलमाल
1979 में रिलीज हुई फिल्‍म 'गोलमाल' उत्‍पल दत्‍त की सबसे कामयाब और पसंद की जाने वाली फिल्‍मों में से एक है।  फिल्‍म की कहानी युवा राम प्रसाद (अमोल पालेकर) के इर्द-गिर्द है जो अपने बॉस (उत्‍पल दत्‍त) को इम्प्रेस करने के चक्‍कर में झूठ के जंजाल में फंस जाता है। 

नरम गरम
'नरम गरम' में उत्‍पल दत्‍त ने भवानी शंकर का किरदार निभाया था।  फिल्‍म में शत्रुघ्न सिन्‍हा ने दत्‍त के बेटे बबुआ का रोल प्‍ले किया था।  दोनों को कुसुम की खूबसूरती के दीवाने होते हैं जिससे बाद में चीजें मजेदार हो जाती हैं। 

उत्पल दत्त, utpal dutt, utpal dutt birth anniversary, birth anniversary, Bollywood फिल्‍म में शत्रुघ्न सिन्‍हा ने दत्‍त के बेटे बबुआ का रोल प्‍ले किया था।  

हमारी बहू अल्‍का
फिल्‍म की कहानी कुछ ऐसी है कि उत्‍पल दत्‍त चाहते हैं कि उनका बेटा प्रताप (राकेश रोशन) खूबसूरत अल्‍का से शादी कर ले लेकिन दोनों को साथ में तब तक समय बिताने की अनुमति नहीं मिलती है जब तक प्रताप के एग्‍जाम न पूरे हो जाएं।  हालांकि, दोनों का प्‍लान कुछ अलग होता है और वे अपने परिजनों से झूठ बोलकर मुंबई में किराए पर कमरा लेते हैं ताकि एक-दूसरे के करीब आ सकें। 

किसी से न कहना
फिल्‍म में उत्‍पल दत्‍त को एक पिता के तौर पर लगता है कि शिक्षा ने देश की महिलाओं को बर्बाद कर दिया है और इसलिए वह अपने बेटे के लिए अनपढ़ बहू ढूंढते हैं।  दुर्भाग्‍यवश, उनके बेटे को एक डॉक्‍टर से प्‍यार हो जाता है और दोनों कुछ ऐसी कहानी पकाते हैं जिसे संभालना मुश्‍किल हो जाता है। 

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive