By  
on  

दीपिका पादुकोण अवॉर्ड मेंटल हेल्थ अवेयरनेस के लिए मिला इंटरनेशनल 'TIME100 Impact Award',  पति रणवीर सिंह पहुंची अवार्ड लेने

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने फिल्म इंडस्ट्री में एक खास पहचान बना ली है। उन्होंने फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से लेकर ‘गहराइयां’ तक में बेहतरीन अभिनय से दर्शकों के बीच छाई रही हैं। फिल्मों के साथ-साथ एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उन्हें टाइम 100 इम्पैक्ट अवार्ड्स (TIME100 Impact Awards) में शामिल किया गया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है। 

वैज्ञानिकों और सीईओज की इस लिस्ट में आर्टिस्ट, एक्टिविस्ट, पॉप स्टार्स और पॉलिटिशियन के साथ  वर्ल्ड फेमस एक्टर, प्रोड्यूसर फिलांथ्रोपिस्ट दीपिका पादुकोण भी शामिल हैं, जिन्हें फिल्मों और मेंटल हेल्थ एडवोकेसी, दो वजाहों से ये सम्मान मिला है। इस खुशी को प्राउड एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, "सोमवार की सुबह के लिए बहुत अच्छी शुरुआत मुझे लगती है...#आभार"

 

इसी के साथ दीपिका, सारा अल अमीरी-U.A.E की मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर एडवांस टेक्नोलॉजी, एली गॉल्डिंग- सिंगर-सॉंग राइटर और एक्टिविस्ट, हुडा कट्टन-हुडा ब्यूटी की एंटरप्रेनर और फॉउंडर, और विल.आई.एम जोकि म्यूजिशियन और एंटरप्रेनर है जैसे बड़े नामों के साथ जुड़ गया है। 

पिछले कुछ सालों में दीपिका पादुकोण ने भारतीय सिनेमा में कुछ बेहतरीन प्रदर्शन किए हैं, जिनमें से कुछ को आलोचकों की तारीफ मिली है और जो इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक रही है। 2015 में, उन्होंने डिप्रेशन के साथ अपनी लड़ाई के बारे में सबको खुलकर बताया और तब से ही मेंटल हेल्थ की वकालत करना उनकी जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा बन गया है।

 

टाइम 100 अवार्ड 2022 में दीपिका पादुकोण का नाम 

इस अवार्ड की को लेकर दीपिका ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा "सोमवार की सुबह के लिए बहुत अच्छी शुरुआत मुझे लगता है…GRATITUDE time।" बाजीराव मस्तानी एक्ट्रेस को मानसिक स्वास्थ्य क्षेत्र में उनके काम के लिए सूची में शामिल किया गया। बता दें, दीपिका 'LiveLoveLaugh' फाउंडेशन की मालिक भी हैं जो मानसिक स्वास्थ्य संघर्षों को दूर करने का काम करती है।

दीपिका पादुकोण की फिल्मों की बात करें, तो कुछ बड़े प्रोजेक्ट हैं। बता दें, वह जल्द ही ‘पठान’ में जॉन अब्राहम और अन्य अभिनेताओं के साथ दिखाई देंगी। यह फिल्म 25 जनवरी 2023 को थिएटर रिलीज होने वाली है। हाल ही में रिलीज हुई टीजर में जॉन और दीपिका का परिचय कराते हैं। वे इस बारे में बात करते हैं कि वह कैसे गुमनाम है और जीवन में उसका एक लक्ष्य किसी भी कीमत पर अपने देश की रक्षा करना है। एक्शन सीक्वेंस और थ्रिलर स्टोरीलाइन से प्रभावित, फिल्म निश्चित रूप से प्रशंसकों में उत्साह पैदा करेगी। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक स्पाई थ्रिलर है।

Recommended

PeepingMoon Exclusive