By  
on  

डफ ऐंड फेल्प्स की रिपोर्ट में विराट कोहली फिर चुने गए ‘टॉप सेलिब्रिटी ब्रांड’, रणवीर सिंह ने अक्षय कुमार को पछाड कर आगे निकले 

कंसल्टेंसी फर्म डफ ऐंड फेल्प्स की हालिया सेलेब्रिटी वैल्यूएशन रिपोर्ट आ गई है। इस रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली देश के सबसे वैल्यूएबल सेलिब्रिटी ब्रांड के तौर पर अपनी पोजीशन (स्थान) बरकरार रखी है। विराट कोहली ₹1,403 करोड़ की ब्रैंड वैल्यू के साथ लगातार 5वें साल भारत के सबसे मूल्यवान सेलेब्रिटी चुने गए हैं। उनके बाद रणवीर सिंह (₹1,196 करोड़), अक्षय कुमार (₹1,055 करोड़), आलिया भट्ट (₹515 करोड़), एम.एस. धोनी (₹462 करोड़), अमिताभ बच्चन (₹409 करोड़) और दीपिका पादुकोण (₹390 करोड़) हैं।

सलाहकार फर्म डफ एंड फेल्प्स (Duff and Phelps) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली मौजूदा समय में वह देश के सबसे मूल्यवान सेलेब (Most Valuable Celebrity) हैं। हालांकि, उनकी ब्रांड वैल्यू में 22 फीसदी की गिरावट आई है। कोहली ने लगातार पांचवें साल अपने स्थान को बचाए रखा है।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान के बाद लिस्ट में दूसरे पायदान पर बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह का नाम है। उनकी ब्रांड वैल्यू 15.83 करोड़ डॉलर आंकी गई है। सिंह ने इस दौरान सुपरस्टार अक्षय कुमार को पछाड़ा है, जो कि अब 13.69 करोड़ डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ वह तीसरे स्थान पर काबिज हैं।

लिस्ट में ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट चौथे नंबर पर हैं जिनकी ब्रांड कीमत 6.81 करोड़ डॉलर है। साथ ही वह महिला सेलिब्रिटिज में सबसे आगे हैं। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण 5.16 करोड़ डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ इस सूची में सातवें स्थान पर हैं।

यह लिस्ट बनाने वाली फर्म के एमडी अविरल जैन ने बताया कि इस लिस्ट में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े चेहरों का भले ही दबदबा हो। मगर विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और पी वी सिंधु सरीखे प्लेयर्स भी इसमें दमदार मौजूदगी रखते हैं। साल 2021 में ब्रांड वैल्यू में दर्ज किए गए उछाल के मामले में रणवीर, आलिया और क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी आगे रहे हैं।

ब्रांड वैल्यू के आधार पर ये हैं देश के 5 सबसे पॉवरफुल सिलेब्रिटी

1. विराट कोहली 18.57 करोड़ डॉलर (1,400 करोड़ रुपये) की ब्रांड वैल्यू के साथ भारत की सबसे वैल्यूएब सिलेब्रिटी के रूप में लगातार 5वें साल शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं

2. अभिनेता रणवीर सिंह 15.83 करोड़ (1,200 करोड़ रुपये) के ब्रांड मूल्य के साथ दूसरे स्थान पर रहे और उन्होंने इस साल एक पायदान की छलांग लगाई है।

3. अक्षय कुमार इस साल 13.96 करोड़ डॉलर (1,050 करोड़ रुपये) की ब्रांड वैल्यू के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

4 आलिया भट्ट इस साल 6.81 करोड़ डॉलर (515 करोड़ रुपये) की ब्रांड वैल्यू के साथ दो पायदान ऊपर चढ़ीं।

5. एमएस धोनी इस साल 6.12 करोड़ डॉलर (465 करोड़ रुपये) की ब्रांड वैल्यू के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

स्पोर्ट्स सिलेब्रिटी की अधिक ब्रांड वैल्यू बढ़ी

डफ एंड फेल्प्स के मैनेजिंग डायरेक्टर अविरल जैन ने बताया, "टॉप 20 सिलेब्रिटी ब्रांड्स में बॉलीवुड की कई प्रमुख हस्तियां इस साल भी शामिल हैं। हालांकि फिर भी लिस्ट में कुछ अहम बदलाव हुए। रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और एमएस धोनी के ब्रांड वैल्यू में शानदार छलांग देखी गई है, जो बताता है कि इन्होंने अपने प्रशंसकों के साथ सही तालेमल बिठाया है। सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और पीवी सिंधु जैसे टॉप स्पोर्ट्स सिलेब्रिटी की रैंकिंग भी बढ़ी है। दरअसल 2021 में कोरोना महमारी के चलते काफी कम फिल्में रिलीज हुई थीं, ऐसे में बॉलीवुड से अधिक स्पोर्ट्स सिलेब्रिटी की ब्रांड वैल्यू बढ़ी है।"
 

Recommended

PeepingMoon Exclusive