By  
on  

मलयालम थ्रिलर ‘जोसेफ’ के हिंदी रीमेक करेंगे सनी देओल, अप्रैल से शुरू करेंगे शूटिंग - 'अपने 2' में धर्मेंद्र और बॉबी के साथ 13 साल बाद वापसी 

जब बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और गुरदासपुर से सांसद ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'गदर 2'  (Gadar 2) की घोषणा की थी उनके फैंस बेहद खुश हो गए थे। सनी ने बताया था की तारा सिंह और सकीना की जोड़ी एक बार फिर धमाल मचाने के लिए आ रही हैं। 20 साल बाद फिर देखेगी तारा सिंह -सकीना की जोड़ी के बारे में सुनकर दर्शक बेहद उत्साहित हैं। लेकिन इस बीच सनी देओल से जुडी एक बड़ी खबर आ रही है। बॉलीवुड के माचो हीरो सनी देओल अप्रैल में मलयालम सुपरहिट फिल्म जोसेफ के हिंदी रीमेक की शूटिंग शुरू कर सकते हैं।

सनी देओल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म गदर 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं। बताया जा रहा है कि सनी देओल मलयालम की सुपरहिट क्राइम थ्रिलर फिल्म जोसेफ के हिंदी रीमेक में मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे।सनी देओल जोसेफ की शूटिंग को अप्रैल से शुरू कर सकते हैं और गर्मियों के अंत तक शूटिंग के खत्म होने की भी उम्मीदें लगाई जा रही हैं। फिल्म की कहानी को हिंदी दर्शकों को ध्यान में रखते हुए बदलाव किया गया है। फिल्म की कहानी अब जयपुर में सेट की जाएगी।

इस फिल्म में सनी को मूल फिल्म का निर्देशन करने वाले निर्देशक एम पद्मकुमार ही करेंगे। इस क्राइम थ्रिलर फिल्म में सनी एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगी, जो इंवेस्टिगेशन काफी माहिर होता है। वर्ष 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म का कहानी एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी पूर्व पत्नी की मौत के बाद अप्रत्याशित रूप में आपराधिक मामले में फंस जाता है।

गौरतलब है कि अनिल शर्मा निर्देशित 'गदर' साल 2001 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल ने मुख्य भूमिका निभाई थी। दोनों ने तारा सिंह और सकीना के रोल में दर्शकों को दिवाना बना दिय़ा था। वहीं फिल्म में सनी के डायलॉग और गाने आज भी दर्शकों को खूब पसंद आता है। फिल्म उस समय बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।

इस बार भी फिल्म के सीक्वल का डायरेक्शन अनिल शर्मा ही करेंगे। फिल्म की कहानी शक्तिमान ने लिखी है। खबर है कि सीक्वल की शूटिंग इसी साल नवंबर से शुरू हो जाएगी और यह 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
 

Recommended

PeepingMoon Exclusive