By  
on  

धोखे से एक शख्स ने धूम की एक्ट्रेस रिमी सेन से ठग लिया 4.14 करोड़ रूपये, मुंबई पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू की

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन ने मुंबई के खार पुलिस थाने में अपने साथ हुई चीटिंग की शिकायत दर्ज कराई है। एक्ट्रेस ने आरोप लगाया है एक शख्स ने उनसे धोखे से करीब 4.14 करोड़ रुपये ठग लिए हैं। मुंबई पुलिस ने एक्ट्रेस की शिकायत के बाद आईपीसी की धारा 420 और 406 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

एक्ट्रेस ने अपनी शिकायत में कहा है कि, करीब तीन साल पहले एक जिम में रौनक जतिन से मिली थीं। जिसके बाद दोनों की जान पहचान हो गई थी। मुलाक़ात के बाद जतिन ने उनको बताया था कि पेशे से वह एक व्यवसायी हैं और उसने एलईडी लाइट्स की एक नई कंपनी खोली है। बाद में जतिन ने उन्हें अपनी कंपनी में पार्टनरशिप ऑफर करते हुए कहा की अगर वो चाहें तो उसकी कंपनी में 40 फीसदी रिटर्न के लिए निवेश कर सकती हैं। जिसके बाद मैं राज़ी हो गई और उसकी कंपनी में निवेश करने का फैसला किया, तब उन्होंने एक एग्रीमेंट तैयार करवाया। जब निवेश की समय सीमा समाप्त हो गई, तब मैंने जतिन से अपना प्रॉफिट मांगा, लेकिन ने जतिन मेरे कॉल्स उठाना बंद कर दिए थे। जांच करने के बाद पता चला कि जतिन ने ऐसी कोई कंपनी शुरू नहीं की है। तब मुझे पता चला की मेरे साथ धोखा हुआ है और मैंने जतिन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

मुंबई के खार पुलिस थाने में आरोपी जतिन के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है, जिसमें 406 - आपराधिक विश्वासघात के लिए सजा और 420 - धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति की डिलीवरी के लिए प्रेरित करना शामिल है। 

एक्ट्रेस रिमी सेन ने अब तक हंगामा, धूम, बागबान, गोलमाल जैसी फिल्मों में अलग-अलग तरह के किरदार निभाए, लेकिन उन्हें असली पहचान कॉमेडी फिल्मों से ही मिल पाई। वहीं रिमी सेन बिग बॉस के सीजन 9 में भी नजर आई थीं। इस शो में उन्होंने कई दिलचस्प खुलासे किए थे। रिमी ने कई बंगाली फिल्मों में भी काम किया है।

Recommended

PeepingMoon Exclusive