By  
on  

आर्यन खान ड्रग्स मामले में नया मोड़ केस के मुख्य गवाह प्रभाकर की मौत, वकील का दावा- हर्ट अटैक से गई जान

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स मामले में एक नया मोड़ आ गया है। क्रूज ड्रग मामले में एनसीबी के पंच और अहम गवाह रहे प्रभाकर सईल का देर रात मौत हो गई है। प्रभाकर के वकील तुषार खंडारे बताया है कि, चेंबूर के माहुल इलाके में उनके घर पर दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ है। प्रभाकर सईल के पार्थिव शरीर को आज सुबह 11 बजे अंधेरी स्थित उनके दूसरे आवास पर ले जाया जाएगा। प्रभाकर ने इस केस में गिरफ्तार आर्यन खान को छोड़ने के बदले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी समीर वानखेड़े और केपी गोसावी पर 25 करोड़ की रिश्वत लेने का आरोप लगाया था।

ये वही प्रभाकर सईल है जिसने सबसे पहले ये खुलासा किया था की केपी गोस्वामी का पर्सनल बॉडीगार्ड था। और वो ये बात जानता है की आर्यन को फंसाने के लिए सब साज़िश रची गई थी। इस साज़िश में केपी गोस्वामी शामिल था जिसकी फोटो बाद में फोटो इंटरनेट पर आर्यन खान के साथ जमकर वायरल हुई थी जिसके बाद वह काफी ज्यादा चर्चा में आ गए थे। आर्यन खान ड्रग्स मामले में प्रभाकर को अहम गवाह के तौर पर देखा जा रहा था। प्रभाकर सेल ने हलफनामे में NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर भी आरोप लगाए थे।

इस आरोप के बाद इस केस में NCB की एसआईटी टीम की एंट्री हुई और समीर वानखेड़े को इस केस से अलग किया गया। प्रभाकर के आरोप को आधार बना महाराष्ट्र सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक ने भी समीर वानखेड़े पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। प्रभाकर की इस तरह हुई मौत के बाद अब एक बार फिर यह मुद्दा सुर्खियों में आ सकता है।

प्रभाकर ने अपने हलफनामे में दावा किया था कि उनके एम्पलॉयर किरण पी गोसावी ने सैम डिसूजा नाम के एक व्यक्ति से बातचीत की थी। गोसावी ने सैम डिसूजा नाम के शख्स से कहा, 'आपने 25 करोड़ का बम गिराया और चलिए इसे 18 में फाइनल करते हैं, क्योंकि हमें समीर वानखेड़े को 8 करोड़ देना है।' बता दें कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को लॉन्च किए जाने की खबरों के बीच उनकी एक क्रूज पर से गिरफ्तारी हुई थी और पर ड्रग्स लेने और प्रोसेस करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए थे।

Recommended

PeepingMoon Exclusive