By  
on  

IIFA 2021: नॉमिनेशन में सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘शेरशाह’ का जलवा, रणवीर सिंह की फिल्म 83 भी रेस में 

फौजी के रुतबे से बड़ा कोई रुतबा नहीं होता। वर्दी की शान से बड़ी कोई शान नहीं होती. देश प्रेम से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। फिल्म शेरशाह (Shershaah) शुरू से अंत तक यही एकमात्र संदेश देती है। यही वजह थी की इस फिल्म ने सभी रिकार्ड्स तोड़ दिए थे। लोगों को फिल्म और इसका संगीत दोनों बेहद पसंद आया था।  15 अगस्त से महज तीन दिन पहले रिलीज हुई इस फिल्म ने एक बार फिर से लोगों के भीतर देशभक्ति का जज्बा जगा दिया था। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘शेरशाह’ ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो उनके फैंस को काफी खुश करने वाला है। फिल्म को महामारी के चलते मेकर्स ने 12 अगस्त 2021 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया था और इस फिल्म को दर्शकों ने हाथों हाथ लिया था।

यही वजह है की आज सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ”शेरशाह” आगामी भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईफा) के नामांकन में शीर्ष पर रही है। फिल्म को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, कथा और सर्वश्रेष्ठ कलाकारों की श्रेणी में नामांकित किया गया है। आईफा अवार्ड्स ने 20 और 21 मई को यास द्वीप, अबू धाबी में आयोजित होने वाले अपने 22वें संस्करण की लोकप्रिय श्रेणियों के नामांकन का शुक्रवार को खुलासा किया। साल 1999 में करगिल युद्ध के दौरान देश के लिये शहीद होने वाले कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित ”शेरशाह” को 12 श्रेणियों में नामांकित किया गया है।

इनमें सर्वश्रेष्ठ निर्देशन, कथा, संवाद, संगीत निर्देशन, पार्श्व गायकी आदि श्रेणियां शामिल हैं। फिल्म पिछले साल 12 अगस्त को रिलीज हुई थी। बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह की ”83” और अनुराग बासु की मल्टीस्टारर ”लूडो” ने क्रमशः नौ और छह नामांकन प्राप्त किए हैं।

1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा (पीवीसी) की बायोपिक ‘शेरशाह’ भले ही पर्दे पर न आई हो लेकिन ओटीटी पर ये फिल्म धमाकेदार रही। वाकई 2021 सिद्धार्थ और कियारा के लिए बड़ी सौगात देकर गया है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘शेरशाह’ ने बेशक बॉक्स ऑफिस पर धमाल न मचाया हो लेकिन ये 2021 ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाली फिल्म बन गई है। ‘शेरशाह’ फिल्म को काफी पसंद किया गया है। अमेजन प्राइम वीडियो के मुताबिक, ‘शेरशाह’ को उस समय 4100 से ज्यादा भारतीय कस्बों और शहरों के साथ-साथ दुनिया भर के 210 देशों और क्षेत्रों में देखा गया था। ये फिल्म IMDb पर 8।9 रेटिंग के साथ सबसे लोकप्रिय हिंदी फिल्म भी बन गई है। इस फिल्म ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जबरदस्त प्रदर्शन किया और इसकी कहानी के लिए इसकी सराहना की गई थी।

सोशल मीडिया पर हुई थी जमकर तारीफें
‘शेरशाह’ ने IMDb पर अब तक की सबसे लोकप्रिय हिंदी फिल्म के रूप में एक नया बेंचमार्क बनाया। सोशल मीडिया पर चारों तरफ फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के जरिए किए गए काम की तारीफ हुई थी। आपको बता दें कि फिल्म में कियारा आडवाणी ने विक्रम बत्रा की लव इंट्रेस्ट का किरदार निभाया था। ‘शेरशाह’ की कहानी और एक्टर्स की परफॉरमेंस के साथ-साथ फिल्म का म्यूजिक एल्बम भी दर्शकों की खासा पसंदीदा रही। इस फिल्म के सभी गाने सुपरहिट रहे हैं।

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive