By  
on  

 फिल्म डायरेक्टर Rajkumar Santoshi को सुनाई एक साल की सजा, एक साल रहने पड़ेगा जेल में - जानिये क्या है पूरा मामला ?

बॉलीवुड निर्माता राजकुमार संतोषी को राजकोट की एक अदालत ने चेक बाउंसिंग मामले में को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई है. फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी के खिलाफ सुनवाई करते हुए वरिष्ठ दीवानी न्यायाधीश एनएच वासवेलिया की अदालत ने एक साल जेल की सजा सुनाई है और 60 दिनों के भीतर मुआवजा देने का आदेश दिया है। उनपर दो अलग-अलग मामलों में 22 लाख रुपए के चेक बाउंस होने का आरोप लगाया गया है। कोर्ट ने यह भी कहा है कि अगर वह 2 महीने में रकम नहीं चुकाते हैं तो उन्हें एक साल और जेल में रहना होगा।

फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी और राजकोट के अनिलभाई धनराजभाई जेठानी के बीच लेन-देन किया गया था। इसके चलते साढ़े 22 लाख रुपए के लिए तीन अलग-अलग चेक दिए गए थे। हालांकि तीनों चेक बाउंस होने के चलते अनिल जेठानी ने पैसों के लिए केस कर दिया। इसके बाद अनिल जेठानी ने राजकुमार संतोषी को कानूनी नोटिस भिजवाई। राजकुमार संतोषी ने नोटिस का जवाब नहीं दिया, जिसके बाद सेक्शन 138 की धारा के अंतर्गत राजकुमार संतोषी के खिलाफ केस चला।अदालत के आदेशानुसार राजकुमार संतोषी अगर दो महीने के अंदर ये रकम नहीं चुकाते हैं, तो उन्हें एक साल जेल में रहना होगा। 

राजकुमार संतोषी बॉलीवुड के जाने-ंमाने लेखक और निर्देशक हैं। जो घायल, पुकार, अंदाज अपना-अपना जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि राजकुमार संतोषी अंदाज अपना-अपना 2 बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। 

Recommended

PeepingMoon Exclusive