By  
on  

सोनम कपूर और आनंद आहूजा के घर में हुई करोड़ों की चोरी के मामले नर्स और उसका पति गिरफ्तार, दादी क़िले देखभाल के लिए आयी थी घर

सोनम कपूर के दिल्ली वाले घर से नगदी और जेवर चोरी के आरोप में नर्स और उसके पति को गिरफ्तार किया गया है । दिल्ली पुलिस ने दोनो को कई घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ़्तार किया है। पिछले दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और उनके पति आनंद आहूजा के दिल्ली वाले घर से करोड़ों रुपये की चोरी का मामला सामने आया था। दिल्ली के अमृता शेरगिल मार्ग (Amrita Shergill Marg) पर इस घर से चोर 2.4 करोड़ रुपये के जेवर और नगदी चुरा कर ले गए। अब इस मामले में दिल्ली पुलिस नें घर काम करने वाली नर्स और उसके पति को गिरफ्तार किया है।

इस घर में सोनम के ससुर हरीश आहूजा, सास प्रिया आहूजा और आनंद की दादी सरला आहूजा रहती हैं। अपर्णा रूथ विल्सन (Aparna Ruth Wilson) बतौर नर्स इस घर में काम करती है। वो सोनम की सास की देखभाल करती है। अपर्णा के पति नरेश कुमार सागर (Naresh Kumar Sagar) शकरपुर में एक निजी कंपनी में अकाउंटेंट है।

पुलिस ने बताया कि यह चोरी 11 फरवरी को हुई थी और 23 फरवरी को तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई गई थी। चोरी की शिकायत करने सोनम कपूर, उनके पति आनंद आहूजा और उनके घर के मैनेजर आए थे। घर में कुल 20 लोग काम करते हैं। मामला हाईप्रोफाइल होने के नाते दिल्ली पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया। जांच टीम ने मंगलवार की रात सरिता विहार में छापेमारी की। पुलिस ने नर्स विल्सन और उनके पति को गिरफ्तार कर लिया है।

तुगलक रोड पुलिस स्टेशन ने इस मामले को जांच के लिए क्राइम ब्रांच को सौंप दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, चोरी के गहने और नकदी अभी तक बरामद नहीं हुए हैं। दिल्ली पुलिस घर के कर्मचारियों, केयरटेकर, ड्राइवर, माली और अन्य कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि आगे की जांच-पड़ताल चल रही है। बता दें कि सोनम और आनंद दिल्ली में नहीं बल्कि मुंबई में रहते हैं। लेकिन वो इस घर में समय-समय पर आते रहते हैं।

Recommended

PeepingMoon Exclusive