By  
on  

Aryan Khan Drug Case: आर्यन खान मामले में NCB को एक और बड़ा झटका, मुख्य जांच अधिकारी और इंटेलीजेंस ऑफिसर सस्पेंड

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) से जुड़े ड्रग्स केस की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की स्पेशल इंवेस्टिगेटिव टीम (SIT) को बड़ा झटका लगा है। मामले की जाँच कर रहे दो अधिकारी इस मामले में नप गए है। आर्यन खान से जुड़े ड्रग मामले की जांच करने वाले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारी विश्व विजय सिंह और आशीष रंजन प्रसाद को विजिलेंस जांच के बाद सस्पेंड कर दिया गया है।

वरिष्ठ सूत्रों की मानें एनसीबी की विजिलेंस टीम द्वारा चल रही जांच में आर्यन खान ड्रग्स केस की जांच कर रहे मुख्य जांच अधिकारी विश्व विजय सिंह और इंटेलीजेंस अधिकारी आशीष रंजन प्रसाद की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। जिसके बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है। जांच में कहा गया था कि दोनों 'संदिग्ध गतिविधि' में शामिल थे और यही उनके निलंबन का कारण है।

आर्यन खान को पिछले साल 3 अक्टूबर को गोवा जाने वाले एक क्रूज जहाज से ड्रग्स की कथित जब्ती के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। एनसीबी ने आर्यन खान समेत 20 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें से 18 आरोपी फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर हैं, जबकि दो विदेशी जेल में बंद हैं।

इसके बाद करीब तीन सप्ताह तक जेल में रहने के बाद 28 अक्टूबर को बॉम्बे हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी। आर्यन खान को ड्रग्स केस में 25 दिन बाद हाई कोर्ट से जमानत मिली थी। हिरासत में रहने के दौरान, आर्यन के व्हाट्सएप चैट का विश्लेषण किया गया था और उनसे एनसीबी ने पूछताछ की थी।

इससे पहले इसी मामले में NCB ने चार्जशीट दाखिल करने के लिए मुंबई सत्र न्यायालय से 90 दिन का अतिरिक्त समय मांगा है। मामले में 2 अप्रैल तक चार्जशीट दाख़िल करनी थी। बता दें कि आर्यन खान 2021 में सबसे ज्यादा विवादों में रहे थे।
 

Recommended

PeepingMoon Exclusive