By  
on  

इस बार ईद पर रिलीज होगी ‘हीरोपंती 2’, टाइगर श्रॉफ ने फिल्म के लिए सीखी स्टिक फाइटिंग- तारा सुतरिया ने भी दिए हैं स्टंट सीन 

 

बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्राफ ने अपनी आने वाली फिल्म हीरोपंती 2 के लिये स्टिक फाइटिंग सीखी है। टाइगर श्राफ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘हीरोपंती 2’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में ‘हीरोपंती 2’ का ट्रेलर जारी किया गया, जिसमें टाइगर के एक्शन को देखकर दर्शक दंग रह गये।बताया जा रहा है कि टाइगर ने हीरांपती 2 के लिये स्टिक फाइटिंग की कला सीखी, जिसे उन्होंने अपनी किसी भी फिल्म में पहली बार प्रदर्शित किया है।

यह कला कलारीपयट्टू की भारतीय मार्शल आर्ट के अंतर्गत आती है। गौरतलब है कि फिल्म हीरोपंती 2 में टाइगर श्रॉफ बबलू के मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं।

इस फिल्म में उनके साथ तारा सुतारिया और नवाजउद्दीन सिद्दिकी की भी अहम भूमिका है। अहमद खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। यह फिल्म 29 अप्रैल, 2022 को ईद के मौके पर रिलीज होगी। 

लंबे समय से टाइगर श्रॉफ के फैंस फिल्म 'हीरोपंती 2' के ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे। फिल्म के ट्रेलर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को जादूगर की भूमिका में दिखाया गया है, जो कुछ खास इंप्रेशन नहीं छोड़ता है। वहीं टाइगर श्रॉफ एक्शन करते नजर आ रहे हैं, जो फिल्म के हिसाब से काफी हल्के लगे हैं। वहीं तारा सुतरिया भी बहुत कमजोर दिखी हैं। फिल्म के ट्रेलर से लोगों को काफी उम्मीद थी, लेकिन इसने सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। ट्रेलर देखने के बाद उम्मीदों के साथ-साथ आपका दिल भी टूट सकता है। हां रजत अरोड़ा द्वारा लिखे और ए आर रहमान द्वारा दिया गया फिल्म का म्यूजिक आपको जरूर भा सकता है। उम्मीद है कि ट्रेलर में जो कमी दिक रही है फिल्म उसे पूरा करे और दर्शकों को पसंद आए।

Recommended

PeepingMoon Exclusive