By  
on  

लाइव-स्ट्रीमिंग के समय टिकटॉक स्टार पर तीन नकाबपोश तेज़ाब फेंक कर फरार हो गए, सब कुछ लाइव स्ट्रीमिंग में क़ैद हो गया

ऑस्ट्रेलिया में एक महिला टिक टॉकर पर हुए क्रूर हमले (Brutal Assault) का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल ये महिला टिक टॉक (Tik-Tok) पर वीडियो बनाती हैं और अच्छीखासी लोकप्रिय (Popular Star) है। महिला टिक टॉकर पर तब हमला हुआ जब वो ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक रेस्टोरेंट के बाहर लाइव-स्ट्रीमिंग कर रहीं थी। अचानक तभी 32-वर्षीय टिकटॉक स्टार जेनी अलहसन के चेहरे पर नकाबपोश लोगों ने तेज़ाब फेंक कर फरार हो गए। हमले के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

Jenny Elhassan was attacked with an acidic liquid while livestreaming in Sydney

टिक टॉकर ने अस्पताल से एक वीडियो बनाकर कहा, "मेरी गर्दन पर...और सिर पर जलने के निशान देखिए। और मेरी आंखों की रोशनी।" उन्होंने एक अन्य वीडियो में कहा, "मेरी आंख की ऊपरी परत उतर रही है।"

Jenny Elhassan was attacked with acid as she filmed a tiktok video at the Old Town Hong Kong restaurant on Dixon Street at Haymarket, in Sydney

जिस वक़्त महिला टिक टॉकर स्टार जेनी अलहसन पर हमला हुआ वो ओल्ड टाउन के होन्ग कोंग रेस्त्रां के बाहर से रात 11 बजे लाइव कर रहीं थी। उसी समय एक काली कार से तीन लोग उतरे और उनमे से एक ने अचानक उनके चेहरे पर तेज़ाब फेंक दिया और कार से ही फरार हो गए। जेनी अलहसन दर्द से वहीँ चीखने लगी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। 

Recommended

PeepingMoon Exclusive