By  
on  

Jayeshbhai Jordaar Trailer: जोरदार है रणवीर सिंह की 'जयेशभाई जोरदार' का ट्रेलर, बेटियों कि रक्षा जैसे सामाजिक मुद्दे को उठाती है फिल्म 

रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म जयेशभाई जोरदार को लेकर काफी बज है। फिल्म का पोस्टर तो काफी पहले ही रिलीज किया जा चुका है, फैन्स को तो अब फिल्म देखने का इंतजार है। आज फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही दर्शकों के बीच छाया हुआ है। फिल्म के ट्रेलर से पता चलता है कि फिल्म दर्शकों के मन में कई सवाल खड़े करने वाली है। इन फिल्मों की जबरदस्त सफलता पहले ही दर्शकों को हैरान कर चुकी है और अब रणवीर सिंह ‘जयेशभाई जोरदार’ बनकर सिनेमाघरों में धमाका करने को तैयार हैं। यह फिल्म अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज डेट तो पहले ही सामने आ चुकी है, अब फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है। जिसे लेकर रणवीर सिंह और उनके फैन काफी एक्साइटेड हैं।

ट्रेलर की शुरुआत एक छोटी लड़की के विजुअल के साथ होती है, जो गावं के मुखिया यानी बोमन ईरानी से गांव में शराब पर रोक लगाने के लिए कहती है। पर मुखिया जो भरी सभा में जवाब देता है, उसे सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है। बोमन एस फिल्म में जयेशभाई यानी रणवीर सिंह के पिता का किरदार निभा रहे हैं। वह एक ऐसी जगह पर रहते हैं जहां पर लड़कियों को तवज्जों नहीं दी जाती। ट्रेलर देखकर लग रहा है कि यह फिल्म कॉमेडी से तो भरपूर होगी ही, लेकिन इसमें एक बहुत ही अहम सामाजिक मुद्दे को उठाया जाने वाला है।

यशराज बैनर के तले बन रही इस फिल्म का निर्देशिन दिव्यांग ठक्कर द्वारा किया जा रहा है। इस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा बोमन ईरानी, शालिनी पांडे , दीक्षा जोशी और रत्ना पाठक शाह अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म कॉमेडी के साथ-साथ एक सामाजिक मुद्दे को भी उठाने वाली है।

जयेशभाई जोरदार के जरिए दिव्यांग ठाक्कर डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। वे अपनी पहली ही फिल्म यशराज बैनर तले बना रहे हैं। ऐसे में फिल्म को लेकर उत्साह भी अलग ही लेवल पर है।  

Recommended

PeepingMoon Exclusive