By  
on  

ड्रग्स मामले में एक्टर अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड का भाई फिर हिरासत में, मुंबई पुलिस ने गोवा के एक क्लब से उठाया 

मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल की एक टीम ने  बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियड्स (Gabriella Demetriades) के भाई को हिरासत में ले लिया है। अगिसिलाओस डेमेट्रियड्स (Agisialos Demetriades) को मुंबई पुलिस की टीम ने गोवा पुलिस की टीम के साथ मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन में हिरासत में लिया है। उस पर क्या आरोप है इस बारे में फिलहाल मुंबई पुलिस कुछ नहीं बोल रही है। लेकिन पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है की एक्टर के जानने वाले को गोवा के एक पब से उठाया गया है। सूत्रों की मानें उनके पास से ड्रग्स भी बरामद किया गया है। इससे पहले भी एनसीबी ने बॉलीवुड ड्रग मामले (Bollywood Drug Case) में उन्हें अक्टूबर 2020 में भी गिरफ्तार किया था। अगिसिलाओस दक्षिण अफ्रीकी नागरिक हैं और ज़्यादा समय वो गोवा में ही रहता है। 

पुलिस ने बताया एगिसिलाओस डेमेट्रिएड्स के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) मुंबई ने पिछले साल 21 सितंबर को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (पीआईटीएनडीपीएस) अधिनियम के तहत एक आदेश जारी किया गया था। सके बाद डेमेट्रियड्स ने इस साल 28 मार्च को बॉम्बे हाईकोर्ट की गोवा पीठ में आदेश को चुनौती दी थी लेकिन उनकी याचिका को अदालत ने खारिज कर दिया था।

मुंबई लाकर आर्थर रोड जेल में रखा जाएगा

एगिसिलाओस डेमेट्रिएड्स हाई कोर्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया, लेकिन के मंगलवार को शीर्ष अदालत ने भी उनकी आवेदन को खारिज कर दिया। इसके बाद हिरासत के आदेशानुसार एगिसिलाओस डेमेट्रिएड्स मुंबई पुलिस ने गुरुवार को गोवा में हिरासत में ले लिया। अधिकारी के मुताबिक, कि डेमेट्रियड्स को मुंबई लाए जाने के बाद उसे शहर की आर्थर रोड जेल भेज दिया जाएगा।एगिसिलाओस डेमेट्रिएड्स के खिलाफ यह कार्रवाई पीआईटीएनडीपीएस अधिनियम के तहत की गई है। बता दें कि इस अधिनियम के तहत किसी भी व्यक्ति के खिलाफ नशीले पदार्थों और नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार में लिप्त होने से रोकने के लिए आदेश पारित किया जाता है।

एनसीबी ने पिछले साल अगिसिलाओस के पास से हशीष और एल्प्राजोलम की टेबलेट्स भी बरामद की थी।  ड्रग पेडलर्स की गिरफ्तारी के बाद से अगिसियालोस डेमेट्रिएड्स की ड्रग डीलिंग में संलिप्तता का मामला सामने आया था।  ड्रग्स केस में एनसीबी पिछले साल अगिसियालोस से पहले 22 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी थी। 

एनसीबी के सूत्रों के अनुसार, अक्टूबर 2020 में अगिसियालोस डेमेट्रिएड्स का संबंध उन ड्रग पेडलर्स से पाया गया था, जिन्हें उनसे पहले गिरफ्तार किया गया था।  एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने ईटाइम्स को बताया था कि, ‘गिरफ्तार किया गया अगिसियालोस डेमेट्रिएड्स सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े बॉलीवुड ड्रग्स मामले में ड्रग पेडलर्स के संपर्क में था। आरोपी मामले में सीधे संलिप्त था, इसलिए उसे अरेस्ट कर लिया गया था। 

Recommended

PeepingMoon Exclusive