By  
on  

पहले कानपुर की सड़कों पर बिना हेलमेट 'बवाल' काटने पर यूपी पुलिस ने वरुण धवन पर की थी बड़ी कार्यवाही, अब सॉरी बोला और चालान किया रद्द

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन पिछले दिनों जान्हवी कपूर के साथ अपनी फिल्म 'बवाल' की शुटिंग कानपुर में कर रहे थे। वरुण की सड़कों पर बुलेट चलते हुए कई तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हो रहा था। जिसके बाद उत्तर प्रदेश के कानपुर ज़िले की ट्रैफिक पुलिस ने उनका चालान काट दिया है। एक्टर वरुण धवन पर बिना अनुमति और बिना हेलमेट चलाने का आरोप लगा।  फिर क्या था कानपुर ट्रैफिक पुलिस ने नियम उल्लंघन के चलते वरुण धवन का चालान भी काट दिया था। अब कानपूर पुलिस ने वरुण को सॉरी बोलते हुए शहर में बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने को लेकर काटा गया चालान रद्द किया गया है। शर्मा के अनुसार, जिस बाइक का चालान काटा गया, वह एक फिल्म की शूटिंग से संबंधित थी और शूटिंग के लिए अनुमति ली गई थी।

जब यह खबर सामने आई थी तब कानपुर पुलिस को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा था। अब यह जानकारी सामने आई है कि कानपुर ट्रैफिक पुलिस ने ट्रोल होने के बाद अभिनेता वरुण धवन का चालान निरस्त कर दिया है। 

ट्रैफिक डीसीपी संकल्प शर्मा ने इस मुद्दे पर बात करते हुए यह कहा कि जिस बाइक का चालान काटा गया था वह फिल्म की शूटिंग से जुड़ा था, जिसके लिए परमिशन लिया गया था। जांच के बाद यह चालान निरस्त कर दिया गया है। दरअसल, 16 अप्रैल को वरुण धवन अपनी आगामी फिल्म बवाल की शूटिंग कर रहे थे। इस फिल्म की शूटिंग के लिए वरुण धवन बिना हेलमेट लगाए बाइक चला रहे थे। 

शूटिंग में बाइक वरुण धवन चला रहे थे उस बाइक का नंबर उन्नाव के प्रमोद कुमार का था। यह बताया जा रहा है कि शूटिंग के लिए परमिशन ली गई थी, इसलिए जब एक्टर का चालान काटा गया था तब सोशल मीडिया पर कानपुर पुलिस खूब ट्रोल हो रही थी। यहां तक कि राजू श्रीवास्तव और अन्नू अवस्थी भी पुलिस के कदम को गलत मान रहे थे। बताया जा रहा है कि पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने जांच के आदेश दिए थे। जब जांच पूरी हुई तब एक्टर का चालान निरस्त कर दिया गया। 

Recommended

PeepingMoon Exclusive