By  
on  

शॉट' डियो के ऐड पर बेहद नाराज़ हुए Hrithik Roshan, Priyanka Chopra, Farhan AKhtar और Richa Chadha, कहा इस विज्ञापन की संवेदनहीनता से स्तब्ध और हैरान हूं, सरकार ने भी लगाई रोक 

भारत सरकार ने शॉट डियो के विज्ञापन के खिलाफ बेहद सख्त नज़र आ रही है। सरकार ने विज्ञापन के नाम पर ‘रेप पर मजाक’ बनाने वाले इस विज्ञापन पर रोक लगाते हुए इसे सारे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स से हटाने का आदेश दिया है। ये मामला बॉडी स्प्रे Layerr शॉट (Layerr Shot Advertisement Controversy) से जुड़ा हुआ है। जिसपर लगातार विवाद गहराता जा रहा है। इस विज्ञापन पर बॉलीवुड सुपर स्टार ऋतिक रौशन ने भी अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की है। पुछा है की आखिर इस तरह के विज्ञापन को बनाने वाले क्या संवेदनहीन है जो रेप का मज़ाक बनाकर अपना प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं। ऋतिक के अलावा भी बॉलीवुड के कई लोगों ने इस पर अपनी कड़ी आपत्ति ज़ाहिर की है। 

ऋतिक रोशन ने इस विज्ञापन को आड़े हांथों लेते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। ऋतिक ने लिखा है कि,'ऐसे असंवेदनशील ऐड को देखकर मुझे बहुत ताज्जुब हो रहा है, कि पूरी टीम कैसे सोच सकती है कि ऐसा ऐड बनाना ठीक है। उन दर्शकों को और रेगुलेटरीज बॉडीज को मैं बधाई देता हूं कि उन्होंने इसके लिए एक्शन लिया।'

 

वहीँ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने शनिवार को ट्विटर और यूट्यूब से डियोड्रेंट ब्रांड के विज्ञापन वाले वीडियो हटाने को कहा है। इस विज्ञापन (Advertisement) पर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इनका कहना है कि विज्ञापन के जरिए ‘रेप कल्चर’ को प्रमोट किया जा रहा है। इसपर बहुत से लोगों ने आपत्ति जताई है, जिसके बाद सरकार ने इसे हटाने के लिए आदेश जारी किया। 

Layerr शॉट के इस भद्दे विज्ञापन को लेकर लोग सोशल मीडिया पर काफी गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। इन्होंने सवाल उठाते हुए कहा है कि आखिर क्यों विज्ञापन में रेप को मजाक के तौर पर लिया गया है। सरकार ने यूट्यूब को लिखे अपने ईमेल में कहा है कि इस वीडियो को ‘लाखों बार देखा गया है और उसे दूसरे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर भी शेयर किया गया है। ये उपयुक्त वीडियो नौतिकता के तौर पर महिलाओं का चित्रण करने के मामले में हानिकारक है। इसने सूचना प्रोद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशा-निर्देशों और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 के नियम 3(1) (b) (ii) का उल्लंघन किया है।’
 

Recommended

PeepingMoon Exclusive