By  
on  

धार्मिक भावनाएं आहत करने के आतप में एक्टर राणा जंग बहादुर हुए गिरफ्तार, जेल जाते समय कहा - मैं लोगों को हंसाता हूं, समाज बड़ा है, मुझे माफ करे

पंजाबी और बॉलीवुड फिल्मों के एक्टर राणा जंग बहादुर को अदालत ने जेल भेज दिया है। एक्टर पर आरोप है कि उन्होंने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में भगवान वाल्मीकि को लेकर गलत शब्दों का प्रयोग करके धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। उन्हें एक दिन पहले जालंधर पुलिस ने चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया था। जालंधर पुलिस ने राणा को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बाहर आकर राणा ने मीडिया के सामने कहा कि मैं समाज से माफी मांगता हूं। मैं लोगों को हंसाने का काम करता हूं। समाज बड़ा है, मुझे माफ करे, मुझसे गलती हो गई।  

इस मामले में कुछ दिन पहले ही वाल्मीकि समुदाय के प्रतिनिधियों ने अकाली दल के नेता चंदन ग्रेवाल के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू से मुलाकात करके राणा जंग बहादुर की गिरफ्तारी की मांग की थी। वाल्मीकि संगठनों ने अभिनेता की 10 जुलाई तक गिरफ्तारी न होने पर 11 जुलाई को जालंधर बंद करने की चेतावनी दी थी। इतना ही नहीं, वाल्मीकि समुदाय के प्रतिनिधियों ने जगह-जगह अभिनेता का पुतला भी फूंका।
यह मामला करीब महीनाभर पुराना है। एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में अभिनेता राणा जंग बहादुर ने भगवान वाल्मीकि को लेकर टिप्पणी की थी। इसका वाल्मीकि संगठनों ने जमकर विरोध किया और एक्टर पर वाल्मीकि के लिए गलत शब्दावली इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए थाने में एफआइआर दर्ज कराई थी।

Recommended

PeepingMoon Exclusive