By  
on  

‘या अली’ फेम सिंगर जुबीन गर्ग के सिर में लगी चोट, मुख्यमंत्री की पहल पर एयरलिफ्ट कर गुवाहाटी के अस्पताल में कराया गया भर्ती

‘या अली’ फेम सिंगर जुबीन गर्ग को लेकर एक चिंताजनक खबर सामने आ रही है। सिंगर-कंपोज़र ज़ुबीन गर्ग को सिर में गंभीर चोट लगने के कारण  अस्पताल में भर्ती कराया गया। ज़ुबिन एक होटल के बाथरूम में गिर गए थे जिसकी वजह से उनके सिर में चोट आई है। डॉक्टरों के मुताबिक फर्श से सिर टकराने की वजह से उनकी हालत चिंताजनक बानी हुई है। चोट लगने के बाद जुबीन को पहले असम के डिब्रूगढ़ शहर के संजीवनी अस्पताल में ले जाया गया था। बाद में मुख्यमंत्री के पहल पर बुधवार की शाम को उन्हें एयर एम्बुलेंस से गुवाहाटी ले जाया गया। डॉक्टर्स के मुताबिक, उनकी हालत स्थिर है।

जुबीन को जब अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उनका सीटी स्कैन किया। पता चला कि उनके महत्वपूर्ण पैरामीटर्स स्थिर हैं। डॉक्टर्स ने बताया कि जुबीन गर्ग के सिर पर टांके लगे हैं। अस्पताल के सीनियर डॉक्टर राणा बरुणा ने कहा कि उन्हें गंभीर चोट नहीं आई है बल्कि ये मिर्गी का दौरा पड़ा था जिसकी वजह से वो गिरकर बेहोश हो गए। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zubeen Garg (@zubeen.garg)

डॉक्टरों की चिंता इस बात की है कि उन्हें पहले भी इसी तरह सिर में चोट आ चुकी है। दो साल पहले जुबीन गर्ग एकइवेंट के दौरान स्टेज से गिरकर बेहोश हो गए थे। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

जुबीन गर्ग जाने-माने गायक हैं। उन्हें कंगना रनौत की फिल्म 'गैंगस्टर' से पहचान मिली। इसमें उन्होंने 'या अली' गाना गाया था, जो उस समय के सबसे बड़े हिट में से था। इसके अलावा उन्होंने 'झूम बराबर झूम', 'ओह माई गॉड', 'राज 3 डी', 'कृष 3' और 'हमारी अधूरी कहानी' सहित अनेक फिल्मों में गाने गाए हैं। वो मुख्यत: असमिया भाषा में गाने गाते हैं। जुबीन ने हिंदी, मलयालम, मराठी, नेपाली, तमिल, तेलुगू, बंगाली सहित अनेक भाषाओं के गानों को अपनी आवाज दी। 

Recommended

PeepingMoon Exclusive