
बॉलीवुड दिग्गज एक्टर मिथिलेश चतुर्वेदी हमारे बीच नहीं रहे। उनका बुधवार कि देर शाम निधन हो गया है। परिवार ने बताया कि उन्हें अचानक सीने में दर्द हुआ और फिर उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया न जा सका। उन्होंने ‘गदर’, ‘बंटी और बबली’, ‘कोई मिल गया’ जैसी कई सारी फिल्मों में काम किया है। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने कोई मिल गया फिल्म में मिथिलेश चतुर्वेदी के साथ काम किया था।
इस बीच ऋतिक ने सोशल मीडिया पर मिथिलेश चतुर्वेदी को श्रद्धांजलि देते हुए एक पोस्ट शेयर की है। एक्टर ने मिथिलेश चतुर्वेदी को याद करते हुए एक ट्वीट में लिखा है- मिथिलेश चतुर्वेदी सर के लिए प्रार्थना, एक बहुत ही अनुभवी अभिनेता, जिनके साथ मुझे कई बार काम करने का मौका मिला, आप बहुत याद आएंगे.. RIP ।
Thoughts & prayers for Mithilesh Chaturvedi Sir, a veteran actor who I've had the pleasure of working with multiple times. You will be missed. RIP
— Hrithik Roshan (@iHrithik) August 4, 2022
मिथिलेश चतुर्वेदी के निधन की खबर उनके दामाद आशीष ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी है। उन्होंने एबीपी न्यूज के एक इंटरव्यू में कहा था-10 दिन पहले बाबूजी को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद हमने उनको मुम्बई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया था। पिछले 2-3 दिनो से उनको बेहतर महसूस हो रहा था, लेकिन आज सुबाह 4.00 बजे के करीब उनको फिर से हार्ट अटैक आ गया और वो हम सभी को छोड़कर इस दुनिया से चले गये।”
मिथिलेश चतुर्वेदी की तस्वीरें शेयर करते हुए आशीष ने लिखा – आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता थे, आपने मुझे एक दामाद कि तरह नहीं बल्कि अपने बेटे कि तरह अपना प्यार दिया। भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करें। आखिरी बार मिथिलेश चतुर्वेदी आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म गुलाबो-सिताबों में दिखे थे। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई थी।