By  
on  

अक्षय कुमार का बड़ा पलटवार कहा मैं इतना बड़ा नहीं की ₹260 करोड़ का प्राइवेट जेट खरीदकर घूमूं, झूठी की ये फैक्टरी बंद होनी चाहिए 

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी के अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म रामसेतु के प्रोमोशन में व्यस्त हैं। वो लगतार देश भर में घूम घूमकर इसका प्रचार प्रसार में लगे हैं। लेकिन उनके इस प्रचार प्रसार के बीच एक और खबर खूब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार ने अपने प्राइवेट जेट खरीद लिया है जिसकी कीमत ₹260 करोड़ रूपये है। देखते ही देखते ये खबर खूब वायरल होने लगी। इस रिपोर्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर तरह तरह के सवाल उठने लगे। इस पर एक्टर का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने ट्वीट कर इस रिपोर्ट पर लोगों को करारा जवाब दिया है।

इस खबर को बेतुका बताते हुए अक्षय कुमार ने ट्वीट किया है। अक्षय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘लायर, लायर… पैंट ऑन फायर। बचपन में सुना था ये, ठीक ही सुना था, कुछ लोग स्पष्ट रूप से बड़े नहीं हुए हैं अभी तक। मैं उन्हें बख्श देने के मूड में बिल्कुल भी नहीं हूं। मेरे बारे में कुछ भी निराधार लिखेंगे, तो मैं जवाब जरूर दूंगा। यह आपके लिए एक पेंट ऑन फायर रत्न है।

अक्षय कुमार जैकलीन फर्नांडीज, नुसरत भरुचा, नासर और सत्यदेव कंचाराना स्टारर अपनी अपकमिंग फिल्म में नजर आएंगे अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म दिवाली के मौके पर 25 अक्टूबर को रिलीज होगी। कुछ दिनों पहले मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया, जिसमें अक्षय कुमार एक पुरातत्वविद् के रोल में हैं। राम सेतु में अक्षय महाकाव्य रामायण में भगवान राम द्वारा निर्मित पुल की जांच करते दिखेंगे। 

ट्रेलर को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, "आपको #RamSetu की पहली झलक पसंद आई।।।आशा है कि आप ट्रेलर को और भी ज्यादा प्यार दिखाएंगे।" वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार को आखिरी बार कठपुतली में को- एक्टर रकुल प्रीत सिंह के साथ देखा गया था। इसके बाद वह सूर्या की तमिल फिल्म सोरारई पूतरू, सेल्फी और ओएमजी 2 - ओह माय गॉड के हिंदी रीमेक में दिखाई देंगे।

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive