By  
on  

ऐक्ट्रेस पार्वती नायर के घर काम करने वाले युवा ने लगाया बेहद गंभीर आरोप, वो मुझे मारती थीं मुझ पर थूकती थीं  

दक्षिण भारतीय एक्ट्रेस पार्वती नायर के घरेलु स्टाफ ने जो उन पर आरोप लगाए हैं वो बेहद गंभीर और शर्मनाक हैं। उनके घर पर काम करने वाले इस युवक का आरोप है अपनी गलतियां छुपाने के लिए वो ये सब करती हैं। जब कोई उनका विरोध करता है तो एक्ट्रेस उन पर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाकर फंसा देती हैं। पुलिस ने एक्ट्रेस के घरेलु स्टाफ को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पूछताछ में ऐक्ट्रेस पार्वती नायर के चेन्नई स्थित घर से 2 घड़ियां, आईफोन और लैपटॉप चुराने के आरोपी उनके घरेलू सहायक का आरोप है कि ऐक्ट्रेस अक्सर उसे थप्पड़ मारती थीं और उस पर थूकती थीं। बकौल सहायक, पार्वती ने उसे चोरी के झूठे आरोप में इसलिए फंसाया क्योंकि उसने कुछ अनजान लोगों को रात में उनके घर पर आते-जाते देखा था।

गिरफ्तार युवक ने पुलिस अधिकारियों को दिए अपने बयान में यह दावा किया है। दरअसल, यह युवा एक्ट्रेस के लिए काम करता था। उसने दावा किया है कि पार्वती ने उसके खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराई है। सुभाष ने यह दावा भी किया है कि उसने पार्वती के घर पर आधी रात को किसी अनजान शख्स को देखा था, जिसके बाद उन्होंने उस पर चोरी का झूठा आरोप लगाते हुए केस फाइल किया है।

दरअसल, 20 अक्टूबर को पार्वती ने चेन्नई के नुंगमबक्कम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी महंगी घड़ियां, लैपटॉप और मोबाइल फोन चोरी हो गए हैं। पुलिस इसी मामले की जांच कर रही हैं। पार्वती ने दावा किया था कि जब वे अपने परिवार के साथ वीकेंड सेलिब्रेशन के लिए गई थीं, तब उन्हें अपना कीमती सामान गायब मिला। उनके मुताबिक़, जब उन्होंने अपने 31 साल के नौकर चंद्रा बोस को फोन किया तो उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। 

पार्वती की शिकायत के बाद पुलिस शुरुआती जांच के लिए उनके घर पहुंची तो पाया कि चोरी गए सामने में 9 लाख रुपए की घड़ियां, 1.30 लाख रुपए का हैंडसेट और 2 लाख रुपए का लैपटॉप शामिल हैं। पार्वती ने जिस चंद्रा बोस पर चोरी का आरोप लगाए हैं, उसने आरोपों को झूठा बताया है और कहा है कि उनके खिलाफ फेक शिकायत दर्ज कराई गई है। क्योंकि उसने आधी रात को एक्ट्रेस के घर पर एक अनजान शख्स को देख लिया था।

चंद्रा ने अपने बयान में कहा, "उसने दो बार मुझे थप्पड़ मारा और मेरे हाथ पर थूका। उसके साथी इलांगो ने भी मुझ पर हमला किया। मैंने शुरुआत में नुंगमबक्कम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी और उन्होंने कहा था कि यह उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है। इसके बाद मैं तेनामपेट पुलिस स्टेशन गया और पुलिस शिकायत फाइल की, लेकिन दो दिनों तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। उसके बाद मैंने डायरेक्ट कमिश्नर को अप्रोच किया।"

चंद्रा की मानें तो वे एक प्रोड्यूसर के माध्यम से पार्वती के असिस्टेट डायरेक्टर और हेल्पर बने थे। चंद्रा का आरोप है कि पार्वती उनकी जिंदगी को नुकसान पहुंचा सकती हैं। अब देखना यह है कि पुलिस जांच में क्या सामने आता है। बात 29 साल की पार्वती की करें तो 2012 में उन्होंने मलयालम फिल्म 'पॉपिंस' से एक्टिंग डेब्यू किया था। उसके बाद वे साउथ इंडिया की 'Ennai Arinthaal' और 'Uthama Villain', 'Maalai Nerathu Mayakkam' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। 

Recommended

PeepingMoon Exclusive