By  
on  

Loveratri: इस गाने की धुन पर बना फिल्म का नया गाना 'रंगतारी'

आयुष शर्मा और वरिना हुसैन की फिल्म 'लवरात्रि' का नया गाना 'रंगतारी' रिलीज हो गया है. गाने में आयुष के डांस मूव्स आपको जरूर पसंद आएंगे. उनके स्टेप्स देख लग रहा है कि उन्होंने इसपर खूब मेहनत की है. गाने की शुरुआत में ही आप यह जानने की कोशिश करेंगे कि इसकी धुन किसी पुरानी हिंदी फिल्म के गाने से मेल खाती है.

दरअसल, गाने की धुन ऋषि कपूर की 1979 में आई फिल्म 'सरगम' के गाने 'राम जी की निकली सवारी, राम जी की लीला है न्यारी' से लिया गया है. ऑरिजिनल सॉन्ग मोहम्मद रफ़ी ने गाया था और लक्ष्मीबाई प्यारेलाल ने म्यूजिक दिया गया है. फिल्म में ऋषि कपूर के साथ जाया प्रदा लीड रोल में थी.

आयुष शर्मा बोले-‘पत्नी अर्पिता मेरी सबसे बड़ी सपोर्ट सिस्टम हैं’

'रंगतारी' को गायक देव नेगी ने गाया है और तनिष्क बागची ने म्यूजिक दिया है. शब्बीर अहमद ने गाने के बोल लिखे हैं. 'रंगतारी' आयुष शर्मा का पहला सोलो सॉन्ग है, जिसमें यो यो हनी सिंह ने रैप किया है. 'लवरात्रि' से पहले गाने 'चोगाड़ा' के बाद 'आंख लड़ जावे' और 'तेरा हुआ' जैसे चार्टबस्टर गाने रिलीज हो चुके है, जिसके बाद अब फ़िल्म के नया गाना 'रंगतारी' के प्रति हर किसी का उत्साह बढ़ गया है.

 

https://www.youtube.com/watch?v=9fmyxdA5JWU&feature=youtu.be

Recommended

PeepingMoon Exclusive