By  
on  

अब एक्टर अक्षय खन्ना भी वेब सीरीज में करेंगे काम

एक्टर अक्षय खन्ना अपने करियर की दूसरी पारी काफी सोच समझ के खेल रहे है. खबर है कि अक्षय खन्ना फिल्मों के साथ-साथ अब वेब सीरीज में भी काम करेंगे. पीपिंगमून को एक्सक्लूसिव मिली खबर के मुताबिक अक्षय, परमाणु भौतिकी विज्ञानी होमी जहांगीर भाभा की संदिग्ध मौत पर बनने वाली वेब सीरीज में नजर आने वाले है.

हालांकि इस वेब सीरीज का डायरेक्टर और प्रोड्यूसर कौन है इसका पता नहीं चल पाया है. लेकिन इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है. मिली जानकारी की मानें तो लेबनान की राजधानी बेरूत में वेब सीरीज की लोकेशन रेकी चल रही है. 1960 दशक में सेट इस वेब सीरीज की अगले कुछ महीनों में जाहिर तौर पर शुरू होगी.

बता दें, अक्षय खन्ना लास्ट 2017 में धर्मा प्रोडक्शंस की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'इत्तेफाक' में नजर आए थे. एक्टर की अगली फिल्म विजय रत्नाकर गुट्टे की 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' है, जो 21 दिसंबर को रिलीज की जाएगी.

इसके बाद अक्षय सस्पेंस ड्रामा 'सेक्शन 375: मर्जी या जबरदस्ती' पर काम शुरू करने वाले थे. लेकिन निर्देशक मनीष गुप्ता और निर्माता कुमार मंगत के बीच कानूनी लड़ाई के चलते ये फिल्म लंबे समय के लिए होल्ड पर चली गई है. जिसके बाद अक्षय खन्ना ने वेब सीरीज में काम करने का फैसला लिया.

वैसे जहां तक बात करें होमी जहांगीर भाभा की तो भाभा भारत के सबसे प्रमुख वैज्ञानिकों में से एक थें. 24 जनवरी, 1966 को जब वो वियना के वैज्ञानिक सम्मेलन के लिए जा रहे थे, उस दौरान मोंट ब्लैंक के पास एयर इंडिया विमान दुर्घटना में रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हो गई थी. दुर्घटना का आधिकारिक कारण, जिनेवा हवाई अड्डे और पहाड़ के पास विमान की स्थिति के बारे में पायलट के बीच गलतफहमी बताया गया था.

भाभा की मृत्यु अभी भी एक रहस्य है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive