यह बात सभी जानते हैं कि पृथ्वी कपूर के बेटे यानी के इंडस्ट्री के शोमैन कहे जाने वाले राज कपूर का जन्म पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था. इस तरह से कपूर खानदान का पुश्तैनी मकान यानी की कपूर हवेली पेशावर के किस्सा खान बाजार में है, जो की पीटीआई के रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही म्यूजियम में तब्दील होने वाला है.आपको बता दें कि पाकिस्तान सरकार ने ऋषि कपूर के अनुरोध पर यह निर्णय लिया है, जो वर्तमान में न्यूयॉर्क में इलाज करवा रहे हैं. इस हवेली का निर्माण पृथ्वीराज कपूर के पिता बेसेश्वरनाथ कपूर ने किया था. वहीं आज़ादी के समय साल 1947 के दौरान बहुत से लोगों की तरह कपूर परिवार को भी अपना घर छोड़ना पड़ा था.
पीटीआई के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी ने वहां मौजूद भारतीय पत्रकारों के एक समूह को बताया, "ऋषि कपूर से एक फोन आया था. उन्होंने अनुरोध किया है कि पेशावर में उनके घर को एक म्यूजियम या किसी प्रकार की संस्था में तब्दील कर दिया जाए. जिसे हमने स्वीकार कर लिया है. पाकिस्तान के स्टेट ऑफ इंटीरियर मिनिस्टर शेहरियर खान अफरीदी ने कहा कि कपूर ने पेशावर में अपने परिवार के घर को बचाने के लिए उनसे संपर्क किया और "हम उनके अनुरोध पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं."
बात करें कपूर खानदान के इस पुश्तैनी 5 मंजिला हवेली की तो यह वक़्त के साथ अब जर्जर हो गई है. लेकिन अभी भी इसके 60 कमरे बचे हुए हैं. बता दें कि 1924 में इसी घर में अभिनेता राज कपूर का जन्म हुआ था.