बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान और एक्ट्रेस अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. ऐसे में उनकी फिल्म केदारनाथ इस 7 दिसंबर बॉक्स ऑफिस पर अपना दम दिखने वाली है. इसी बीच सारा अली खान ने मीडिया से इंटरव्यू के दौरान फिल्म के साथ साथ कई बात शेयर की है.
पढाई खत्म होने के बाद फिल्मों में काम करने की बात तय करने के सवाल पर सारा ने जवाब देते हुए कहा, "तय करना सटीक शब्द नहीं होगा, आप ये कह सकते हो की मेरी यह तमन्ना थी और फिर इंतज़ार था की कोई और मुझमे कुछ देखे और मेरे पास आये मैं कौन होती हूं तैयार होने के लिए. मैं बचपन से चाहती थी कि मैं एक एक्टर बनु और फिर जब मैं पढाई के लिए गयी और मैंने बहुत सारे सब्जेक्ट्स पढ़े और फिर जब मैं वापस आई तब इस बार और भी गंभीता और सच्चे मन से पता था कि मुझे यही करना है. जिसके बाद बस इसी बात का इंतज़ार था कोई मुझे मौका दे कोई मुझे इस काबिल समझे की मैं काम कर सकू और फिर तब मेरे पास करदारनाथ जैसी स्क्रिप्ट आई और फिर तब सब तय हो गया."
सारा अली खान ने बताया कि उनकी मां अमृता सिंह की श्रीदेवी को लेकर...
आपको बता दें कि सारा खान केदारनाथ में एक्टर सुशांत सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया है, वहीं हाल ही में रिलीज हुआ इसका ट्रेलर लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. यह फिल्म 7 दिसंबर को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होने वाली है.