By  
on  

EXCLUSIVE: शाहरुख खान ने वेब सीरीज 'बेताल' को दी हरी झंडी; विनीत कुमार सिंह भी आएंगे नजर

डिजिटल माध्यम भारत में दिन ब दिन बढ़ा होते जा रहा है. ऐसे में यह कुछ ही समय में इतना आकर्षक हो गया है कि कई मेनस्ट्रीम बॉलीवुड स्टार्स ने इसमें प्रवेश किया है और समय के साथ और भी करते जा रहे हैं. कई अन्य प्रमुख बी-टाउन प्रोडक्शन हाउस की तरह, सुपरस्टार शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट भी वेब कंटेंट बनाने में बहुत रुचि दिखा रही है. प्रोडक्शन हाउस ने हाल ही में एक बुक पर आधारित वेब शो 'बार्ड ऑफ ब्लड' की शूटिंग पूरी की है. इमरान हाशमी और कीर्ति कुल्हारी के लीड रोल वाली यह वेब सीरीज में फिलहाल पोस्ट-प्रोडक्शन का काम चल रहा है. साल के दूसरे भाग में नेटफ्लिक्स पर इसके स्ट्रीम होने की उम्मीद की जा रही है.

ऐसे में अब शाहरुख खान की दूसरी वेब प्रोडक्शन 'क्लास ऑफ 83' है. बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल ने बताया, नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल फिल्म कुछ हफ्ते पहले शुरू हुई थी. इसे अतुल सभरवाल द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है.

बार्ड ऑफ ब्लड और क्लास ऑफ 83, के बाद शाहरुख खान ने तीसरे वेब-शो के लिए ग्रीन सिह्नल दे दिया है. जी हां, शाहरुख के तीसरे वेब शो का नाम 'बेताल' बताया जा रहा है, जिसपर काम जल्द शुरू होने की उम्मीद है. ऐसे में सूत्रों से मिली जानकारी पर अगर यकीं किया जाए, तो इसमें एक्टर विनीत कुमार सिंह, जिन्होंने अनुराग कश्यप की फिल्म मुक्काबाज़ (2018) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, वह लीड रोल निभाते हुए नजर आएंगे. दिलचस्प बात यह है कि विनीत इसके अलावा शाहरुख खान के  बार्ड ऑफ ब्लड में भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.

(यह भी पढ़ें: Exclusive: नीरज पांडे 2001 भारतीय संसद हमले पर आधारित वेब सीरीज करेंगे डायरेक्ट)

डायरेक्टर पैट्रिक ग्राहम, जिन्होंने घोल (2018) का डायरेक्शन किया था, जो कि इंडिया का दूसरा नेटफ्लिक्स ओरिजिनल है, वह बेताल डायरेक्ट करेंगे. उन्हें सीरीज लिखने के लिए भी जानाजाता है. इस बारे में जल्द ही और डिटेल्स आने की उम्मीद है.

एंटरटेनमेंट की दुनियां से जुडी और अधिक अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

(Source: Peepingmoon)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive