3 जुलाई की सुबह वेटरन कोरियोग्राफर सरोज खान के निधन की खबर सामने आयी. उनकी उम्र 71 साल थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो देर रात उनकी तबीयत बिगड़ी और 1. 52 मिनट पर उनका निधन हो गया. शुक्रवार सुबह मलाड के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. शुक्रवार देर रात 1.52 बजे दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी मौत हो गई. कुछ दिन पहले ही उनका कोरोना टेस्ट भी कराया गया था जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी.
सरोज जी के बारे में बात करते स्यांतनी ने कहा, 'मुझे सरोज जी के साथ एक बंगाली चैनल पर बंगाली डांस रियलिटी शो में काम करने का सौभाग्य मिला था. शो का कांसेप्ट कोलकाता वर्सेज बॉम्बे था और सरोज जी उसमें जज थी. चूंकि शो की शूटिंग कोलकाता में हुयी थी इसलिए हमारे पास तीन महीने का आउटडोर शूट था. हम घंटो शूटिंग करते थे लेकिन लेजेंड से मिलना अपने आप में एक अलग बात थी. वो एक ऐसी शख्सियत थी कि जो भी उनकी तरफ देखता मंत्रमुग्ध हो जाता. वह गाने में जान डाल देती थी.
Throwback: जब काम की तंगी से गुजर रहीं थीं सरोज खान, तब दिग्गज कोरियग्राफर को मिला था सलमान खान का साथ
स्यांतनी ने आगे कहा, 'मैं बहुत सौभाग्यशाली थी, जो मुझे उनसे प्यार और प्रशंसा मिली थी. एक परफॉर्मेंस के बाद उन्होंने मेरी मम्मी को फ़ोन किया और कहा, 'क्या खाकर आपने पैदा किया इसको'. मैं जब भी उन्हें मैसेज करती ढेर सारा प्यार मिलता. बैकग्राउंड डांसर से लेकर टॉप कोरियोग्राफर तक उनकी फ़िल्मी जर्नी बहुत इंस्पायरिंग थी. उन्हें साइन किये हुए नोट देने की आदत थी इसलिए कुछ नोट्स मैंने जमा करके रखे हैं.'