ऐश्वर्या राय बच्चन का आज 45 वां जन्मदिन है. 45 सालों में ऐश्वर्या ने इतनी उपलब्धियां हासिल की हैं जिसके सपने हर इंसान देखता है लेकिन सब हासिल नहीं कर पाते.उनके जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनके लाइफ के कुछ दिलचस्प फैक्ट्स...
- ऐश्वर्या बचपन में आर्किटेक्ट बनना चाहती थीं लेकिन किस्मत से वह मॉडलिंग में आ गईं.
- उन्होंने अपना पहला कमर्शियल तब शूट किया था जब वह नौवीं क्लास में थीं.
- ऐश्वर्या और आमिर खान पर फिल्माया गया चर्चित पेप्सी एड केवल एक रात में शूट किया गया था.यह वो रात थी जब मुंबई में 1992-93 में दंगे हुए थे.
- नीदरलैंड्स में एक गार्डन के सारे ट्यूलिप फूल ऐश्वर्या राय के नाम पर हैं.
- फिल्म मोहब्बतें में पहले ऐश्वर्या राय बच्चन का रोल केवल गेस्ट अपीयरेंस तक सीमित था लेकिन बाद में उनकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए मेकर्स को उनका रोल बढ़ाना पड़ गया था.
- कुछ कुछ होता है में टीना के रोल के लिए करण जौहर ने ऐश्वर्या राय को भी अप्रोच किया था लेकिन जींस में बिजी होने के चलते उन्होंने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया और यह फिल्म रानी मुखर्जी को मिल गई.
- बाजीराव मस्तानी पहले ऐश्वर्या और सलमान खान को लेकर बनाई जाने वाली थी लेकिन संजय लीला भंसाली ऐसा नहीं कर सके और फिर उन्होंने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को लेकर यह फिल्म बनाई.
- ऐश्वर्या को अपने ऊपर लिखे गये न्यूज आर्टिकल्स कलेक्ट करने का शौक है.
- ऐश्वर्या ओप्रा विनफ्रे के शो में शिरकत करने वाली पहली इंडियन हैं.
- ऐश्वर्या को कुकिंग का बेहद शौक है, इसी वजह से घर में कई कुक होने के बावजूद वह अभिषेक के लिए खुद खाना बनाना पसंद करती हैं.
- ऐश्वर्या राय के नाम पर 17000 वेबसाइट चल रही हैं लेकिन उनकी ओरिजिनल वेबसाइट www.AishwaryaWorld.com है.
- ऐश्वर्या और अभिषेक की करीबियां फिल्म उमराव जान की शूटिंग के दौरान बढ़ी थीं.इस दौरान दोनों घंटों सेट से गायब रहते थे और सेट पर डायरेक्टर जेपी दत्ता उनका इंतजार करते रहते थे.एक बार दत्ता इतने ज्यादा बौखला गए कि उन्होंने ऐश्वर्या का वो कॉस्टयूम ही फाड़ दिया जिसे पहनकर ऐश्वर्या एक डांस नंबर की शूटिंग करने वाली थीं.
- ऐश्वर्या जब भी ट्रेवल करती हैं तो वह उस जगह की याद के तौर पर कोई न कोई सामान जरुर खरीदती हैं.उनका घर जलसा उनके लिए छोटे छोटे गिफ्ट्स से भरा हुआ है.
- ऐश्वर्या को शूटिंग के दौरान विग पहनने से चिढ़ है.
- ऐश्वर्या को फिल्मों में अपनी पहली कमर्शियल सक्सेस तमिल रोमांटिक फिल्म जींस से मिली थी.
- ऐश्वर्या के एक छोटे भाई भी हैं जिनका नाम आदित्य राय है.आदित्य मर्चंट नेवी में इंजीनियर हैं.