By  
on  

B'day Spl: कभी विज्ञापन बनाते थे राजकुमार हिरानी, जानें कैसे बन गए जाने-माने डायरेक्टर

अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए चर्चित राजकुमार हिरानी आज अपना 56 वां जन्मदिन मना रहे हैं.उनका जन्म 20 नवंबर, 1962 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था.हिरानी की गिनती बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन निर्देशकों में की जाती है.उन्होंने मुन्ना भाई एमएमबीएस,थ्री इडियट्स, पीके और संजू जैसी कामयाब फ़िल्में बनाई हैं.हिरानी ने अपने फ़िल्मी करियर में कई अवॉर्ड्स जीते हैं जिनमें बेहतरीन निर्देशन के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी दिया जा चुका है.उन्होंने 15 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स अपने नाम किये हैं.

Image result for rajkumar hirani

राजकुमार हिरानी का खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है जिसका नाम राजकुमार हिरानी फिल्म्स है.हिरानी के स्ट्रगलिंग डेज की बात करें तो उनके पिता सुरेश हिरानी नागपुर में एक टाइपिंग इंस्टीट्यूट चलाते थे.वहीं नागपुर के सेंट फ्रांसिस द सेल्स हाई स्कूल में हिरानी ने पढ़ाई की और वह कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया.उनके पेरेंट्स चाहते थे कि चार्टर्ड अकाउंटेंट बनें लेकिन हिरानी को थिएटर और फिल्मों का शौक था.कॉलेज के ज़माने से ही वह थिएटर से जुड़ गए.इसके बाद उनके पिता ने उन्हें पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीटयूट में अप्लाई करने की सलाह दी.हिरानी ने एडिटिंग कोर्स चुना और स्कॉलरशिप मिल गई.

Image result for rajkumar hirani

पास आउट होने के बाद हिरानी ने फिल्म एडिटर के तौर पर लंबे समय तक काम किया.कुछ बुरे अनुभवों के बाद वह विज्ञापनों से जुड़ गए.इसके बाद उन्हें विज्ञापन फिल्मों के निर्माता और निर्देशक के तौर पर पहचाना जाने लगा.वह फेविकॉल के चर्चित एड का भी हिस्सा रह चुके हैं जिसकी टैगलाइन जोर लगा के हईशा था.कई सालों तक विज्ञापन जगत में सिक्का ज़माने के बाद उन्होंने विज्ञापनों से ब्रेक ले लिया और विधु विनोद चोपड़ा के साथ काम करने लगे.उन्होंने 1942: ए लव स्टोरी के ट्रेलर और प्रोमो पर काम किया.उन्हें मिशन कश्मीर के एडिटर तौर पर बड़ी जिम्मेदारी मिली.

Image result for rajkumar hirani

हिरानी की बतौर डायरेक्टर पहली डेब्यू फिल्म मुन्नाभाई एमएमबीएस थी जिसने सफलता के झंडे गाड़ दिए थे.इसके बाद लगे रहो मुन्नाभाई, थ्री इडियट्स, पीके और संजू की सफलता ने उन्हें सबसे सफल निर्देशकों की लिस्ट में लाकर खड़ा कर दिया.वह अपनी फिल्मों में एक मैसेज देने के लिए जाने जाते हैं.साथ ही बहुत लाइट वे में गंभीर विषय को हैंडल करना हिरानी की खासियत है.हिरानी की शादी मंजीत हिरानी से हुई है. उनका एक बेटा है जिसका नाम वीर हिरानी है.हिरानी की फिल्म इंडस्ट्री में सबसे गहरी दोस्ती आमिर खान और संजय दत्त से है.फिल्म संजू के हिट होने के बाद हिरानी ने खुलासा किया था कि उन्होंने संजू की स्क्रिप्ट में थोड़े बदलाव किये थे ताकि संजय दत्त की छवि सकारात्मक रहे.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive