जैसा कि आप जानते हैं बिग बॉस-11 का ताज शिल्पा शिंदे जीत चुकी हैं. उनके फैंस ने मुश्किल की घड़ी में उनका साथ कभी नहीं छोड़ा और इसी वजह से वह बिग बॉस 11 का खिताब जीत पाई. इस शो में आकर शिल्पा ने अपनी काबिलियत के दम पर लोगों का दिल जीत लिया और इसके बदले शिल्पा को मिला फैंस से बेशुमार प्यार और इज्जत.
वैसे तो इस शो के बाद शिल्पा के पास ऑफर्स की कमी नहीं है, लेकिन अब तक शिल्पा के अगले प्रोजेक्ट के बारे में कोई खबर सामने नहीं आई है. बता दें कि बिग बॉस के शो के दौरान ही शिल्पा के भाई ने उनके ट्विटर अकाउंट को शुरू किया था, लेकिन शिल्पा हमेशा से ही सोशल मीडिया से दूर रही थीं. पर जब वह बिग बॉस के घर में दाखिल हुई और वहां उनके फैंस उन्हें लेकर हर बात जानने को उत्सुक हो गए, तो उनके भाई आशुतोष ने ट्विटर अकाउंट बनाने का फैसला किया. जिससे वे अपने फैंस से हमेशा जुड़े रहे और उनकी छोटी से छोटी बात उनके फैंस तक पहुंचती रहे.
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इतने सालों तक TV इंडस्ट्री से जुड़े रहते हुए भी शिल्पा ने सोशल मीडिया पर अपना कोई भी अकाउंट क्यों नहीं बनाया. इसके बारे में एक चौंका देने वाला खुलासा करते हुए आशुतोष ने बताया कि शिल्पा ने सोशल मीडिया से दूरी क्यों बनाई हुई थी. आशुतोष ने ट्विटर पर कुछ वीडियोज की हेडलाइन शेयर करते हुए लिखा 'यह देख कर दुख हो रहा है कि लोगों का ध्यान खींचने के लिए वीडियो में इस तरह के कैप्शन डाले जाते हैं.'
https://twitter.com/ShindeAshutosh/status/956390656821288960
आशुतोष ने लोगों से ऐसा ना करने की अपील भी की और साथ साथ ही यह भी बताया कि यही एकमात्र वजह है कि शिल्पा ने खुद को सोशल मीडिया से दूर रखा था. बता दें कि बिग बॉस का खिताब जीतने के बाद शिल्पा हाल ही में अपने दोस्त की पार्टी में डांस करती हुई नजर आई थी, लेकिन अब जब आप जान गए हैं कि शिल्पा को किस बात से डर लगता है, तो हम आशा करते हैं कि शिल्पा ऐसी चीजों से ना डरें और उन लोगों को भी सीख मिले जो इस तरह की बातें फैला रहे हैं.