सरोज खान का कार्डियक अरेस्ट की वजह से मुंबई के बांद्रा स्थित गुरु नानक अस्पताल में निधन हो गया. उनकी उम्र 71 साल थी.सरोज को कुछ दिन पहले ही सांस में तकलीफ की वजह से अस्पताल में भर्ती किया गया था. अस्पताल में भर्ती होने के बाद सरोज का कोरोना टेस्ट भी हुआ तह जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी.
Exclusive: सरोज खान को याद करते हुए बोली सायंतनी घोष, 'वह अपनी आत्मा के साथ डांस करती थी और मैंने उनसे जीवन में कभी हार न मानना सीखा'
कोरियोग्राफर शक्ति मोहन ने सरोज जी के निधन पर पीपिंगमून से बातचीत में कहा, 'वह सभी डांसर्स और कोरियोग्राफ़र के लिए आइकॉन थी. उन्होंने महिला कोरियोग्राफर का ट्रेंड शुरू किया और कई औरतें उनसे प्रेरित है. उनमें डांस डायरेक्टर बनने की एबिलिटी थी. मैं बहुत खुशनसीब थीं जो उनके सतह काम करने का मौका मिला. मेरी बहन ने भी उनके साथ काम किया, वह बहुत टेलेंटेड है. इतनों सालों में कोई कोरियोग्राफर उन्हें नहीं छू सका. वह बहुत अच्छी थी और उनका जाना बहुत बड़ा नुकसान है.'