By  
on  

ऑफ एयर हो रहा है टीवी शो 'बेपनाह', टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट ने लिखा इमोशनल लैटर

फेमस टीवी शो 'बेपनाह' ऑफ एयर हो रहा है. इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए टीवी इंडस्ट्री की लीड एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट ने एक इमोशनल लैटर लिखा है. जेनिफर विंगेट ने टीवी सीरियल 'बेपनाह' में 'जोया' नाम की लड़की का किरदार निभाया था, जिसे ऑडियंस का बहुत अच्छा रेस्पोंस देखने को मिला था.

इन्स्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए जेनिफर ने लिखा है कि, 'मैं जल्द ही एक नए अवतार के साथ वापस आउंगी'. वहीं अपने फैन्स के लिए भी जेनिफर ने इस पोस्ट में लिखा है , 'कुछ जर्नी छोटी और यादगार होती हैं, मैं उन सभी फैन्स की बहुत आभारी हूँ जिन्होंने हमें इतना प्यार दिया'.

https://www.instagram.com/p/BqjwBCogHki/?utm_source=ig_embed

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कलर्स चैनल पर आने वाले इस सीरियल को डिजिटल प्लेटफार्म पर लाने की तैयारियां भी चल रहीं थीं.हालांकि शो के लीड स्टार्स, जेनिफर विंगेट और हर्षद चोपड़ा ने इस पर अपनी सहमती नहीं जताई और अंततः शो को ऑफ एयर करने का निर्णय लिया गया. आपको बता दें कि, इस शो को बंद ना करने के लिए भी फैन्स ने सोशल मीडिया पर बकायदा एक मुहीम चलाई थी. सीरियल 'बेपनाह' में जेनिफर विंगेट के साथ ही हर्षद चोपड़ा, नमिता दुबे, राजेश खट्टर और शेहबान अज़ीम मुख्य भूमिका में थे.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive