रंगों का त्यौहार होली आ चुका है.जोश और मस्ती से भरपूर इस फेस्टिवल में म्यूजिक,डांस,रंगों और पकवानों की जबरदस्त धूम रहती है.#Holi.#Holi..आइये जानते हैं इस त्यौहार को लेकर क्या सोचते हैं टीवी सितारे...
काम्या पंजाबी:हमारे देश में होली सबसे मस्ती भरा त्यौहार है.यह बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाता है.इस फेस्टिवल के दौरान ही हमें समझ आता है कि हमारे देश का कल्चर कितना रिच है.
सुयश राय:होली को यादगार बनाने के लिए ढेर सारे दोस्तों के साथ आर्गेनिक कलर,पानी की पिचकारी,रेन डांस,होली स्नैक्स के साथ खूब सारा हुडदंग तो बनता ही है.
युविका चौधरी:बॉलीवुड म्यूजिक के बिना होली पार्टी अधूरी है और अगर पार्टी में लाइव सिंगर्स हों तो जश्न का मजा दोगुना हो जाता है.आप एक ढोलवाले को भी बुला सकते हैं जो कि सबको नाचने के लिए मजबूर कर दे.पानी बर्बाद न करें और आर्गेनिक रंगों से होली खेलें.
अर्शी खान:होली पार्टी के लिए बॉलीवुड एक परफेक्ट थीम हो सकता है क्योंकि कई गाने,सीन्स,फिल्मों में आपको होली की सिचुएशन मिल जाएगी.खूब सारे पकवान,ड्रिंक्स और आर्गेनिक रंग मगर बहुत ही कम पानी के साथ इस त्यौहार में चार चांद लगा देते हैं.
अली गोनी: होली को एन्जॉय करने के लिए एक आउटडोर इवेंट बेस्ट है,खूब सारे बॉलीवुड म्यूजिक के साथ आप जमकर इस इवेंट को एन्जॉय कर सकते हैं.
कुणाल जयसिंह:ये हाई एनर्जी वाला फेस्टिवल है.इंडियन राजस्थानी घूमर गाने और साथ में बॉलीवुड म्यूजिक इस फेस्टिवल की रौनक को और दुगना कर देते हैं.लजीज पकवान,खूब सारे ड्रिंक्स और ढेरों वाटर गेम्स इस फेस्टिवल को हैपनिंग बना देते हैं.
महिका शर्मा:अगर आपकी फेसबुक फीड में होली तस्वीरों की भरमार है तो आपकी पार्टी हिट है.इसलिए पार्टी में एक फंकी फोटो बूथ लगाना न भूलें जिसपर लोग फोटो क्लिक करवाने से खुदको रोक नहीं पाएंगे.